राजभवन में जल्द बनकर तैयार होगा बटरफ्लाई गार्डन, तितलियों को आकर्षित करने के लिए लगेंगे स्थानीय पौधे

Butterfly garden will be ready soon in Raj Bhavan, local plants will be planted to attract butterflies

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : देहरादून में बहुत जल्द ही बटरफ्लाई गार्डन बनकर तैयार हो जाएगा। यह गार्डन आगंतुकों को तितलियों के रंग-बिरंगे संसार को देखने के साथ-साथ उनके संरक्षण को भी बढ़ावा देगा। इस संबंध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन और वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।

प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि गार्डन की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गार्डन में तितलियों हेतु उपयुक्त स्थानीय पौधे लगाए जाएंगे, जो तितलियों को आकर्षित करते हैं। यह उनके जीवन चक्र को पोषित करने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में तितलियों की पांच सौ से अधिक प्रजातियां पायी जाती है जो यहां की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाती है। राजभवन परिसर में पहले से ही विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे और पुष्प वाटिकाएँ मौजूद हैं, जो तितलियों और पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।