अफगानिस्तान को हराकर द. अफ़्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में

By defeating Afghanistan. Africa in the final of T20 World Cup 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 57 रनों की जरूरत थी। अफ्रीका ने यह चुनौती 8.5 ओवर में पूरी कर ली। इस बीच अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट खोया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह उनके लिए गलत फैसला साबित हुआ। अफ्रीका की ओर से की गई मर्मज्ञ गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान की पारी महज 56 रन पर ही समाप्त हो गई।अफगानिस्तान टीम का पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में गिरा। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गुलबदीन नैब, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी और नांगेयालिया खारोटे भी सस्ते में आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए अजमातुत्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। बल्लेबाज़ दोगुना रन भी नहीं बना सके।

अफ्रीका की ओर से माक्रो जेन्सेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीका की पारी की शानदार शुरुआत की। जबकि कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टे ने 2-2 विकेट लिए।

अफ़्रीका द्वारा रचा गया इतिहास
इस मैच को जीतते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया। इतिहास में अब तक दक्षिण अफ्रीकी टीम किसी भी आईसीसी विश्व कप के फ़ाइनल में नहीं पहुंची है। इसके साथ ही उन पर चोकर्स का बड़ा दाग भी लग गया। ये निशान भी चला गया। इससे पहले अफ्रीकी टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। अफ्रीकी टीम इससे पहले 5 बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। टी20 वर्ल्ड कप में वे 2 बार सेमीफाइनल तक पहुंचे।