उपचुनाव : देश में 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 13 जुलाई को आएंगे नतीजे

By-elections: Voting continues on 13 assembly seats of 7 states in the country, results will come on July 13

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: देशभर के अलग-अलग सात राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इन राज्यों में बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1 और हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से कुछ सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं।

दरअसल कई विधायकों ने संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए विधायकी छोड़ी थी, जिसकी वजह से वे विधानसभा सीटें खाली हो गईं। वहीं, कुछ विधायकों के निधन के बाद विधानसभा सीट खाली हुई है। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था। उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह चार सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इन 4 सीटों में से तीन भाजपा विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए। इन चारों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड की 2 सीटों पर मतदान हो रहे हैं जिनमें बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट शामिल है। बदरीनाथ सीट से भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को चुनाव में उतारा गया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के लखपत सिंह भुटोला से है। मंगलौर सीट की बात करें तो यहां बीजेपी से हरियाणा के बाहरी नेता करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी से सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्यावशी के रूप में सादिया जैदी और विजय कुमार कश्य प भी चुनाव लड़ चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में नालागढ़, देहरा और हमीरपुर शामिल हैं। वहीं, बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है और इसको लेकर एक बार फिर चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने हैं। रुपौली उपचुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तो एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल चुनावी मैदान में हैं। दूसरी और निर्दलीय शंकर सिंह ने भी दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों की नींद उड़ा रखी है।

दक्षिण राज्य तमिलनाडु की विक्रवंदी विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। यहां डीएमके इस सीट पर जीत के लिए जी-जान से जुटी है तो वहीं, एनडीए की सहएनडीए की सहयोगी पीएमके भी डटकर मुकाबला कर रही हैं। पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर भी मतदोन हो रहा है। यह सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

वहीं, मध्य प्रदेश में एमपी के अमरवाड़ा में मतदान हो रहा है। अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है। छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी की निगाह अब इस विधानसभा सीट को को भी जीतने पर है।