मनीष कुमार त्यागी
वसुंधरा में आदरणीय कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी के श्रीमुख से भक्ति मय माहौल में कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री राम कथा धूमधाम से संपन्न हुई।
गाजियाबाद : एस जी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 15 वसुंधरा में कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री राम कथा के “नवम” विश्राम दिवस की कथा के प्रारंभ में कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी एवं एस जी सीनियर सेकंडरी स्कूल के चेयरमैन राजा रमन खन्ना द्वारा स्कूल प्रांगण में हरसिंगार के दो पौधे लगा कर पर्यावरण स्वस्थता का संदेश दिया गया।
आज कथा में श्री स्वामी जी द्वारा लंका युद्ध, मेघनाद, कुंभकर्ण, रावण वध की कथा के साथ ही विभीषण के राजतिलक ,एवं भगवान राम के अयोध्या वापस आने एवं भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा सुनाई गई और विश्राम दिवस होने के चलते कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा कथा व्यास जी, संतों व भक्तों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिन श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक राम कथा सुनी उन्हें ट्रस्ट द्वारा श्री राम की सुंदर तस्वीर भेट की गई। कथा के विश्राम दिवस पर व्यास भगवान की विदाई पर श्रद्धालु भावुक हो उठे।
कामदगिरि सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी पीयूष तिवारी एवं मुख्य ट्रस्टी के के शर्मा ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन करने में सभी सहयोग करने वाले दानी दाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील तिवारी ने अगले वर्ष पुनः कथा कराने का आश्वासन भक्तों को दिया। साथ ही बताया कि कथा का हवन एवं भंडारा दिनांक कल 24 नवंबर 2024 को संपन्न होगा और तदोपरांत कलश वितरण किए जाएंगे।