रविवार दिल्ली नेटवर्क
दौसा : कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। उन्होंने दौसा में एक कार्यक्रम में कहा कि फसलों की नुकसान की भरपाई की जाएगी साथ ही सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में नई सड़कें बनाई जाएंगी।
डॉक्टर मीणा ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण पशुओं में भी बीमारी फैली है दौसा के ठीकरिया गांव में कुछ मवेशियों की मौत की खबर आई है ऐसे में पशुपालन विभाग को सघन टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा ने गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के साथ आयुष्मान अस्पताल का उद्घाटन किया।