हमीरपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया पौधरोपण

Cabinet Minister Rakesh Sachan planted saplings in Hamirpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हमीरपुर : हमीरपुर में आज कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म,लद्यु राकेश सचान की अध्यक्षता में और नोडल अधिकारी अनुज कुमार झां निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में वन ब्लाक कनोटा नर्सरी के सामने पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

श्री सचान ने अपने संबोधन में कहा कि पौधों की उत्तरजीविता के दृष्टिगत लाभार्थियों से पौधे लगाने के 07 से 10 दिन में अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त की जाए, जिससे पौधे सुरक्षित बने रहें, तथा उनको इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाए और प्रकृति संतुलन को बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण के दौरान लगाये गये पौधों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाए। एक पेड़ मां के नाम जो थीम है, उसको वास्तविक रूप से अमल में लाया जाए। लोक निर्माण विभाग सड़क के किनारे फलदार वृक्ष को रोपित करें। केवल पेड़ लगाने से ही हमारे दायित्वों की इतिश्री नहीं हो जाती है बल्कि हमारे वृक्षारोपण अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि हमारे द्वारा लगाये गये पेड़ अधिक से अधिक मात्रा में जीवित बचे रहें।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकारी विद्यालयों साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी अधिक से अघिक संख्या में पौध रोपण किया जाना सुनिश्चत किया जाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अनुज कुमार झां द्वारा भी पेड़ लगाने की महत्वा पर जोर दिया गया वृक्षारोपण ही एक एैसा विकल्प है,जिससे हम धरती के बड़ते हुए तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि वृक्षारोपण के माध्यम से हरित जनपद बनाने में पूरा प्रयास रहेगा। कनौटा वन ब्लाक में वृक्षारोपण के बाद नोडल अधिकारी द्वारा श्री अनुज कुमार झां द्वारा नगर पालिका परिसर स्थित नन्दन वन में भी वृक्षारोपण भी किया गया।