संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर मामला है, प्रधानमंत्री मोदी ने की राहुल गांधी की आलोचना

Calling the entire Hindu society violent is a serious matter, Prime Minister Modi criticized Rahul Gandhi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि विपक्षी नेता राहुल गांधी का बयान गंभीर है और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर मामला है। संसदीय सत्र के छठे दिन सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की। इस मौके पर उन्होंने भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई और शंकर की अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस इस वक्त अभय मुद्रा में है। इस समय उन्होंने हिंसा में लिप्त होने के लिए शासकों की भी आलोचना की।

राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपनी कुर्सी से उठकर राहुल गांधी की आलोचना की। प्रधानमंत्री मोदी ने आलोचना करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर मामला है। इन सबके बाद राहुल गांधी की चौतरफा आलोचना हो रही है।

अमित शाह ने की माफी की मांग
राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इस्लाम में अभय मुद्रा को लेकर इस्लाम के विशेषज्ञों की राय लेनी चाहिए। गुरु नानक की अभय मुद्रा के संबंध में गुरुद्वारा कमेटी की भी राय ली जानी चाहिए। अभय के बारे में बात करने वाले लोगों ने आपातकाल के दौरान पूरे देश को आतंकित कर दिया था। आपातकाल के दौरान दिल्ली में हजारों सिख नागरिकों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उन्होंने मांग की कि विपक्षी नेताओं को अपने भाषण के लिए माफी मांगनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं। मेरी संस्कृति, संस्कार यही कहते हैं कि व्यक्तिगत जीवन में, सार्वजनिक जीवन में और यहां तक ​​कि इस आसन पर रहते हुए भी अपने से बड़े लोगों को प्रणाम करें और यदि आवश्यक हो तो उनके पैर भी छुएं।उनके साथ समान व्यवहार करना चाहिए।

-ओम बिड़ला, लोकसभा अध्यक्ष

जीवन भर बिना जिम्मेदारी उठाए सत्ता का आनंद लेने वाले राहुल गांधी ने आज पहली बार पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है।उनका बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना और बेहद निंदनीय है।’ राहुल गांधी ने अयोध्या मुआवजे को लेकर झूठी और गुमराह करने वाली बातें कहीं। 4215 दुकानदारों को 1253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा दुकानें भी जनभागीदारी से स्थानांतरित कर दी गई हैं।

-अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल मंत्री

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने बेहद गैरजिम्मेदाराना भाषण से विपक्ष के नेता के जिम्मेदार पद को बदनाम किया और झूठे दावे किये। गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में स्पीकर बिरला से गांधी के दावे की पुष्टि करने का अनुरोध किया। क्योंकि वे भ्रामक बयान देकर बच नहीं सकते।

-केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

भारत की मूल आत्मा हिंदू धर्म है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता के प्रतीक हैं। हमें हिंदू होने पर गर्व है। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे और खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहने वाले युवराजों को यह बात कैसे समझ आएगी? राहुल गांधी को दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। आपने किसी समुदाय पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर हमला किया है।’

– योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने बयान दिया कि सभी हिंदू हिंसा करते हैं। हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। सम्पूर्ण हिन्दू समाज को हिंसक कहना सम्पूर्ण हिन्दू समाज का अपमान है। राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए। उन्हें लोकसभा में संपूर्ण हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।’ राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक और गलत है। उन्होंने पूरे हिंदू समुदाय का अपमान किया है।’ उनका लोकसभा में हिंदू समाज को हिंसक कहना उनका अपमान है।

-देवेंद्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य