9 अक्टूबर से खुलेगा केनरा रोबेको का आईपीओ

Canara Robeco IPO to open on October 9

₹253–₹266 मूल्य बैंड पर होगा केनरा रोबेको का निर्गम

मुंबई (अनिल बेदाग): केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की बोली प्रक्रिया गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 से शुरू करने जा रही है।

इस प्रस्ताव के तहत प्रवर्तक और विक्रय शेयरधारक कुल 49,854,357 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी ने इस ऑफर का मूल्य बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया है।

यह इक्विटी शेयर बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड को नियुक्त किया गया है।