आखिरी समय में की गई उम्मीदवारी की घोषणा, सिर्फ 13 दिन प्रचार, 48 वोट से जीत

Candidacy announced at the last moment, campaigned for only 13 days, won by 48 votes

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: लोकसभा चुनाव का रंग साफ हो गया है. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने 48 वोट से जीत हासिल की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जीत का यह सबसे कम अंतर है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में 4,52,644 वोट मिले, जबकि उनकी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले।

वायकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, लोकतंत्र में एक वोट की कीमत होती है। एक वोट से गिर गई थी वाजपेयी सरकार मैंने कहा कि मैं लड़ूंगा और जीतूंगा और मैं जीत गया। मैंने महाराष्ट्र, मुंबई और देश की सेवा करने का व्रत लिया है।’

मुंबई की जोगेश्वरी पूर्व सीट से विधायक वायकर इस साल की शुरुआत में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए थे। मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा आखिरी समय में की गई।

मतगणना के शुरुआती दौर में इस सीट से दोनों प्रत्याशी आगे-पीछे चल रहे थे। लीड लगातार बदल रही थी. इस बार एक समय ऐसा भी आया जब कीर्तिकर सिर्फ एक वोट से आगे थे.