टीएमयू कैंपस में मेडिकल छात्रों का आतंकी हमले के विरुद्ध कैंडल मार्च

Candle march by medical students against terrorist attack in TMU campus

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च कॉलेज की ओर से आक्रोशित स्टुडेंट्स ने पहलगाम विक्टिम्स को दी श्रद्धांजलि, जस्टिस फॉर पहलगाम विक्टिम्स सरीखे नारों से गूंज उठा कैंपस

ऑल आइज़ ऑन पहलगाम के बैनर तले पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च कॉलेज की ओर से आक्रोशित स्टुडेंट्स ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च मेडिकल कॉलेज से आरम्भ होकर जिनालय, प्रशासनिक भवन, पवेलियन होते हुए मेडिकल कॉलेज जाकर समाप्त हुआ, जहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। कैंडल मार्च के दौरान स्टुडेंट्स ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, वी स्टैंड टुगेदर, अमर रहेंगे… अमर रहेंगे… देश के लोग अमर रहेंगे…, देश के गद्दारों को… गोली मारो..गोली मारो… जस्टिस फॉर पहलगाम विक्टिम सरीखे नारों से कैंपस गूंज उठा। गुस्साए स्टुडेंट्स हाथों में पहलगाम अटैक पर प्रहार करने वाले पोस्टर्स आदि लिए थे। श्रद्धांजलि सभा में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, प्रो. आशुतोष कुमार की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

एमबीबीएस के स्टुडेंट्स- हर्ष कौशिक, अमूल त्यागी, शाश्वत मिश्रा, ऋषभ सिंह, सत्याम वार्ष्णेय, हर्षित शर्मा, अभय पांडेय, अभिनव राव ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, आतंकवादियों का यह हमला कायराना है। दो दर्जन से अधिक बेकसूर पर्यटकों की मौत सेे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उबाल है। मेडिकल स्टुडेंट्स ने केंद्र सरकार से कहा, कश्मीर में प्रोटेक्शन को ओर मजबूत किया जाना चाहिए। साथ ही सरकार को आतंकवाद के विरुद्ध ठोस सख्त फैसले लेने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रुद्रांश भारद्वाज, सलोनी जैन, दिविश अग्रवाल, नक्षत्र शेखावत, गुणिका मल्होत्रा, निपुण भारद्वाज, सृष्टि दुबे समेत एमबीबीएस फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और फोर्थ ईयर के 250 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।