कप्तान ब्रिंकमैन के दो गोल से नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा जीता कांसा

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : कप्तान लिंकमैन थियरे ब्रिंकमैन के दो बेहतरीन मैदानी तथा यिप येनसन के चौथे पेनल्टी पर कॉर्नर दागे ड्रैग फ्लिक से दागे गोल की बदौलत पिछले बार की उपविजेता दुनिया की दूसरे नंबर की टीम नीदरलैंड ने एक गोल से पिछडऩे के बाद दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के मैच में 3-1 से हराकर 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में कांसा अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल जेरमी हेवर्ड ने दागा। पिछली बार कांसा जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को मिली पराजय के साथ एक पायदान नीचे खिसक चौथे स्थान पर रह पदक जीतने से महरूम रही। नीदरलैंड की टीम ने जीत के बाद ‘आरेंज’ ड्रेस में मैदान में मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के मैदान का चक्कर लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मिले तीन में से एक पेनल्टी कॉर्नर को बदला जबकि नीदरलैंड ने कुल मिले चार में से एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा।

लेकलन शॉर्प, एडी ओकेनडन ने बाएं छोर से पहले ही मिनट से हमलों का तांता बांध दिया। जेरमी हेवर्ड ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से 11 वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला। नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में रणनीति बदली। नीदरलैंड के कप्तान थियरे ब्रिंकमैन, पीटर टैरेंजस और जोरिट क्रून ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए ऑस्ट्रेेलिया के किलें बराबर सेंध लागई। यिप येनसन ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर नीदरलैंड को एक -एक की बराबरी दिला दी। कप्तान थियरे ब्रिंकमैन ने दो मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया के टिम होवर्ड को छका गोल कर नीदरलैंड की बढ़त 2-1 कर दी। बाएं से थिज वान डेम के बढिय़ा क्रास पर कप्तान थियर ब्रिंकमैन ने सभाला और मैच के 39 वें मिनट बहुत ही नफासत से गेंद को गोल में गोल में डाल कर नीदरलैंंड की बढ़त 3-1 कर दी।