
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान हम्जा शेख के शतक की बदौलत इंग्लैंड अंडर 19 बेकनहेम में जीत के लिए भारत अंडर 19 द्वारा रखे 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे व अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 270 रन ही बना पाई और पहला यूथ क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे व अंतिम दिन मंगलवार रात ड्रॉ समाप्त हो गया।
विहान मल्होत्रा के 63 और निचले क्रम में आरएस अंबरीश के 53 रन की बदौलत पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 248 रन बना कर इंग्लैंड अंडर 19 के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 350 रन कर लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान ने इंग्लैंड अंडर 19 के लिए 84 रन देकर छह विकेट चटकाए।
इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने जीत के लिए 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में आर्ची वॉन (3 रन, 10 गेंद), जेडन डेनलृ(19 रन, 26 गेंद, दो चौके), रॉकी फ्लिंटॉफ (11 रन, 10 गेंद, दो चौके) के रूप में तीन विकेट मात्र 63 रन पर खो दिए इसके बाद कप्तान हम्जा शेख (112 रन, 140 गेंद, 2 छक्के, 11 चौके) व बेन मेज (51 रन, 82 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़ इंग्लैंड अंडर 19 की जीत की उम्मीद जगाई लेकिन अंबरीश ने विकेटकीपर कुंडू के हाथों मेज को कैच करा इस भागीदारी को तोड़ा। हम्जा इसके बाद विकेटकीपर थॉमस रेव (50 रन, 35 गेंद, 8 चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ने के बाद रनआउट हो गएइंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 243 रन हो गया और स्कोर में तीन रन और जुड़े थे एकांश सिंह (1) रनआउट हो गए जबकि विहान मल्होत्रा ने रेव को आउट राहुल कुमार के हाथों कैच करा इंग्लैंड 19 का का स्कोर सात विकेट 258 रन कर दिया तो भारत अंडर 19 को जीत की आहट महसूस हुई। राल्फ अल्बर्ट (9 रन, 37 गेंद, एक चौका) और जेक होम (7 रन, 1 चौका, 36 गेंद) ने 11.5ओवर तक डटकर खेले और इंग्लैंड अंडर 19 टीम यह यूथ टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
भारत अंडर 19 ने चौथे व अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी आगे शुरू की तो उसकी कु़ल बढ़त 229 की थी और दूसरी पारी में उसके सात विकेट बाकी थे और तब विहान मल्होत्रा 34 और अभिज्ञान कुंडू बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे। विहान मल्होत्रा ने सुबह 15 मिनट के भीतर आर्ची वान की गेंद पर कवर ड्राइव कर चौका जड़ अपना अर्द्धशतक पूरा किया,लेकिन वह अलेक्स ग्रीन की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर रेव को कैच थमा बैठे फिर बारिश के चलते आधा घंटा खेल रुका रहा। आर्ची वॉन ने मोहम्मद इनान(5) को बोल्ड किया और पटेल को फ्लिंटॉफ के हाथों कैच करा वॉन ने पारी का पांचवां विकेट चटकाया और लंच के समय भारत अंडर 19 टीम का दसरी पारी में स्काशर आठविकेट पर 209 हो गया, दीपेश देवेंद्रन (4) तेज गेंदबाजज वॉन का अगला शिकार बने। अंबरीश ने वॉन को निशान बनाया और उनके एक आशवर मशं 12 रन बना कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।