
- अपनी शादी के कारण स्ट्राइकर मनदीप सिंह भी शिविर में नहीं
- चीफ कोच फुल्टन बोले, ध्यान हाल के प्रदर्शन का आत्मावलोकन पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम दिल्ली में रविवार को सम्पन्न सातवें सालाना हॉकी इंडिया अवाडर्स के बाद सोमवार से बेंगलुरू में सीनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए बेंगलुरू लौट आई। हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 के लिए यूरोप में होने वाले अगले चरण के लिए हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए कोर ग्रुप के लिए 36 संभावितों को चुना है। 21 मार्च को महिला हॉकी टीम की डिफेंडर हिसार की उदिता दुहान के साथ सात फेरे ले शादी के बंधन में बंधने जा रहे तेज तर्रार स्ट्राइकर मनदीप सिंह को कोर ग्रुप के इस शिविर में शामिल नहीं किया गया है। लगातार खेल रहे भारत के कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को इस शिविर के लिए आराम दिया गया है।
पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 में भारतीय टीम टीम ने इस साल अपना अभियान अपने घर भुवनेश्वर में आठ में से पांच मैच जीत कर किया । भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग में अंक तालिका में फिलहाल में पांच जीत दर्ज कर 15 अंकों के साथ इंग्लैंड (16 अंक) और बेल्जियम (16 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम अपने बेहतर गोलअंतर के कारण पहले स्थान पर है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने संभावितों के इस शिविर की बाबत कहा, ‘ हमारे भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के लिए यह बेहद व्यस्त सीजन रहा है और इसमें इन सभी को लगातार बड़े टूर्नामेंटों में शिरकत करनी पड़ी और उत्कृष्ट मैच खेलने पड़े। हमारे 28 मार्च तक चलने वाले 36 कोर ग्रुप के संभावितों के इस राष्ट्रीय शिविर में हमारा ध्यान फिटनेस और कंडीशनिंग (शारीरिक अनुकूलन) के साथ हाल के प्रदर्शन का आत्मावलोकन के साथ यह जानने पर रहेगा हम कहां खड़े है। हमारी टीम की कोशिश खुद को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप में खेले जाने वाले मैचों के लिए खुद को तैयार करने की रहेगी। साथ ही मेरी दिलचस्पी इस बात में भी रहेगी कि नई प्रतिभाएं उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं।
हॉकी इंडिया द्वारा भारत के राष्ट्रीय शिविर के लिए कोर ग्रुप के लिए चुने गए 36 संभावित हैं :
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन,मोहित हन्नहल्ली शशिकुमार।
रक्षापंक्ति: जर्मनप्रीत सिंह,अमित रोहिदास, सुमित,संजय,जुगराज सिंह, अमनदीप लाकरा, नीलम संजीप खेस, वरुण कुमार यशदीप सिवाच।
मध्यपंक्ति : राज कुमार पाल,शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह,हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद,नीलकांत शर्मा , मोइरंगथम रबिचंद्र सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, पुवन्ना सीबी।
अग्रिम पंक्ति : अभिषेक नैन, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंट सिंह, अंगद बीर सिंह, आदित्य अर्जुन ललगे, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरिमाको, सेल्वम कार्ति, शिलानंद लाकरा, दिलप्रीत सिंह, उत्तम सिंह।