- द.अफ्रीका के खिलाफ भारत जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकता
- भारत को मार्को येनसन से चौकस रहने की जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद वन डे में टीम से जुड़े धुरंधर सदाबहार विराट कोहली के शानदार शतक उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत के हौसले मेहमान दक्षिण अफ्रीका से रांची में बड़े स्कोर वालापहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 17 रन से जीतने से बुलंद हैं। केएल राहु़ल की निगाहें अब भारत को रायपुर में बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का लगातार दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जिता कर 2-0 की बढ़त के साथ अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी सीरीज जिताने पर लगी हैं। 2023 में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने एडन मरक्रम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 2-1 से शिकस्त दी थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 2023 की पिछली सीरीज सहित उससे पिछले पांच में से चार वन डे अंतर्रा्ष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीत हैं और ऐसे में मनोवैज्ञानिक दृष्टि से मेजबान टीम का पलड़ा भारी दिखाई है।
साथ ही नियमित टेस्ट और वन डे क्रिकेट कप्तान शुभमन गिल का गर्दन में आई जकड़न से करीब करीब उबर कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जगाना भारत के लिए बेशक अच्छी खबर है।
मार्को येनसन बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को जिताने में नाकाम रहने का बड़ा कारण भारतीय वन डे टीम में विराट और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की वापसी को बताते हुए यह मानते हैं कि इन दोनों धुरंधरों को गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती हैं। येनसन ने ठीक ही कहा कि विराट और रोहित जैसे बल्लेबाज यदि दो या तीन ओवर खेल पिच की थाह पा लेते हैं तो फिर उन्हें आउट करना एक बड़ी चुनौती होता है। भारत के आठ विकेट पर 349 रन के विशाल स्कोर के जवाब में तीन विकेट मात्र 11 रन पर खोने के बावजूद मैथ्यू ब्रिटजकी, मार्को येनसन और कॉर्बिन बाश के तेज अर्द्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर 332 पर आउट हो पहला वन डे हारने के बावजूद जिस तरह आखिरी ओवर तक टक्कर दी उससे मेजबान टीम दूसरे वन डे में जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकती है। भारत के लिए मेहमान टीम के करीब सात फुट लंबे ऑलराउंडर मार्को येनसन अपनी लंबाई का लाभ टेस्ट सीरीज में गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखाने के साथ बड़े स्ट्रोक खेल कर सबसे बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों के सामने येनसन की चौंकाने वाली उछाल और बाउंसर से तो पार पाने की चुनौती है ही उसके गेंदबाजों के लिए भी उन्हें सस्ते में पैवेलियन लौटाना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है लेकिन वन डे भारत की टीम विराट, रोहित, केएल राहु़ल और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में उससे बेहतर नजर आती है।
टेस्ट और टी 20 को अलविदा कह चुके और केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली ने पहले वन डे में आतिशी शतक और रोहित ने अर्द्धशतक जड़ कर खुद का अब से दो बरस बाद 2027 में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया में एक लिहाज से अपना स्थान पक्का कर लिया है। सच तो यह है कि रो(रोहित)को(विराट कोहली) की जोड़ी ने 2027 के वन डे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को ले किसी तरह की बहस की गुंजाइश ही खत्म कर दी है। जहां तक विराट कोहली की बात है वह भले ही अगले वनडे विश्व कप तक 38 बरस के हो जाएंगे । विराट इस उम्र में भी सुपर फिट हैं और भारत की पहले वन डे में जीत के बाद यह कहा कि वह करीब डेढ़ दशक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं बहुत ज्यादा तैयारियों में उनका यकीन नहीं है। विराट का यह कहना एक तरह चीफ कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर को साफ संकेत देता है कि उनके व रोहित शर्मा के लिए केवल वन डे में खेलने के बावजूद दोनों का घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी नहीं है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका से दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीतना है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा यानी रो-को की जोड़ी को बल्ले से धमाल जारी रखना होगा ही नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ चौथे नंबर पर पहले वन डे में खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तिलक वर्मा या ऋषभ पंत को उतारना बेहतर होगा। यशस्वी जायसवाल बेशक अपने स्ट्रोक खेल रहे हैं लेकिन अचानक एकाग्रता खोने के चलते वह अपने विकेट खो रहे हैं और ऐसे में उन्हें जोश के साथ जरा ज्यादा होश से खेलने की भी जरूरत है। यशस्वी पहले वन डे मैच के बाद खासतौर पर विराट और रोहित से जिस तरह चर्चा करते दिखे उससे बेशक कुछ गुरुमंत्र जरूर मिला होगा।
दक्षिण अफ्रीका की नियमित कप्तान तेम्बा बाउमा की जगह मौजूदा सीरीज के पहले वन डे मैच में कप्तानी एडन मरक्रम ने की थी और रेयन रिकल्टन के साथ उसकी पारी का आगाज भी किया। अब दूसरे वन डे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या बाउमा भारत के खिलाफ दूसरे वन डे में खेलते हैं या नहीं। भारत को चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ की बजाय उन्हें बाहर कर खुद कप्तान केएल राहुल को, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत , छठे पर वाशिंगटन सुंदर व सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को उतारना बेहतर होगा। भारत की खुशकिस्मती है कि सुंदर और रवींद्र जडेजा दोनों ही काबिल बल्लेबाज है और इसीलिए टीम इन दोनों स्पिन ऑलराउंडरों के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को एकादश में उतारने के साथ तीन तेज गंदबाज हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को उतार पा रही है। भारत यदि अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहता है कि वह नीतिश रेड्डी और तिलक वर्मा में से किसी एक को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एकादश में उतारने पर भी विचार कर सकता है।
मैच का समय : दोपहर डेढ़ बजे से।





