- दो अजीज दोस्तों-राहुल और मयंक -का बतौर कप्तान रोचक इम्तिहान
- लखनउ और पंजाब किंग्स में दिलचस्प संघर्ष की आस
- केएल राहुल और कॉक को पंजाब के रबाड़ा और चाहर से चौकस रहना होगा
- पंजाब की बल्लेबाजी शिखर, मयंक व लिविंगस्टोन पर निर्भर
- बैरिस्टो का रनों के लिए जूझना अखर रहा है पंजाब किंग्स को
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल के दो शतक और एक अद्र्धशतक की बदौलत आईपीएल की नई टीम लखनउ सुपर जायंटस ने 2022 के सीजन में शुरू के अपने आठ में से पांच मैच जीत और तीन हार कर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। राहुल (368 रन) मौजूदा सीजन में रन बनाने में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। कप्तान केएल राहुल की कोशिश शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए लखनउ सुपर जायंटस को पुणे में शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर जीत दिला दूसरे स्थान पर पहुंचाने की होगी राहुल के सामने इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान उनके अजीज दोस्त मयंक अग्रवाल होंगे। पिछले सीजन तक ये दोनों दोस्त पंजाब किंग्स में सलामी जोड़ीदार के रूप में खेले थे। ऐसे में इन दोनों की कप्तानी का भी रोचक इम्तिहान होगा। पंजाब किंग्स ने अब तक अपने आठ में से चार मैच जीते और चार हारे हैं। पंजाब की कोशिश लखनउ सुपर जायंटस पर जीत के साथ अपने अंक उसके बराबर करने की होगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी संयोजन के लिहाज से लखनउ की टीम पंजाब किंग्स के मुकाबले बेहतर नजर आती है।
लखनउ सुपर जायंटस और पंजाब किंग्स के हौसले अपना अपना पिछला मैच जीतने से बुलंद हैं और शुक्रवार को दोनों के बीच दिलचस्प संघर्ष की आस है।कप्तान केएल राहुल के मौजूदा आईपीएल के दूसरे शतक और ऑलराउंडर लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया (3/19) और रवि बिश्नोई (1/28) बुने स्पिन के जाल की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में 36रन से शिकस्त दी। वहीं पंजाब किंग्स ने अनुभवी शिखर धवन के अद्र्धशतक और रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा (2/29)की अगुआई में गेंदबाजों के एक इकाई के रूप में प्रदर्शन से सीएसके को 11 रन से शिकस्त दी।
केएल राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (225 रन), दीपक हुड्डïा (193 रन) और नौजवान आयुष बड़ौनी (134 रन) के निचले मध्यक्रम में दमदार प्रदर्शन तथा मरकस स्टोइनस के बल्ले से दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ खुद बड़े का ज्यादातर मौकों पर पीछा भी किया है। केएल राहुल को पंंजाब किंग्स के मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब और चतुर लेग स्पिनर राहुल चाहर (10 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा (9 विकेट), ओडेन स्मिथ (6 विकेट) बाएं हाथ के अर्षदीप सिंह(3 विकेट) , अनुभवी संदीप शर्मा, वैभव अरोड़ा से खासा चौकस रहना होगा। पंजाब के तुरुप के गेंदबाज रबाड़ा और लखनउ के क्विंटन डी कॉक के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों दक्षिण अफ्रीकी टीम में साथ साथ खेलते हैं। पंजाब के रबाड़ा रंग में रहे तो फिर वह अपनी गेंदबाजी से पंजाब की बल्लेबाजी का कबाड़ा कर सकते हैं। पंजाब के रबाड़ा, बाएं हाथ के अर्शदीप और संदीप शर्मा अपनी रफ्तार और स्विंग से यदि राहुल, कॉक और स्टोइनस को यदि जल्द ही आउट पैवेलियन लौटाने में सफल रहे तो फिर लखनउ के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो सकता है। लखनउ के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास मध्य और निचले मध्यक्रम में दीपक हुड्डïा, नौजवान आयुष बड़ौनी और ओडेन स्मिथ के रूप में संकट से उबारने में सक्षम ऑलराउंडर हैं।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी मौजूदा सीजन में रंग में दिख रहे अब तक दो अद्र्धशतक जड़ चुके अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन(कुल 302 रन) और तीन अद्र्बशतक जड़ चुके विस्फोटक लियाम लिविंगस्टोन (245 रन) के साथ कप्तान मयंक अग्रवाल (236) के साथ भानुका राजपक्षे (125 रन) और नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (122) के साथ ऑलराउंडर शाहरुख खान (98) पर निर्भर करेगी। शीर्ष क्रम में जॉनी बैरिस्टो (5 मैच, 47 रन) का रनों के लिए जूझना और ही खुद कप्तान मयंक का अच्छे आगाज को बड़े स्कोर में न बदल पाना पंजाब को अखर रहा है। लखनउ के तेज गेंदबाज आवेश खान (11 विकेट), जेसन होल्डर(9 विकेट) के साथ बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (5 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया(6 विकेट) और दुष्मंता चमीरा (5 विकेट) से जरूर पंजाब के बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके ओपनर शिखर धवन खासतौर पर लखनउ की गेंदबाजी के तुरुप आवेश खान, मयंक नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंदबाजी की शैली से बढिय़ा ढंग से वाकिफ है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से