
- निगाहें केकेआर के कप्तान रहाणे व पंजाब के कप्तान श्रेयस पर
- पंजाब को केकेआर के सुनील से चौकस रहने की जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी और कप्तानी अपनी नई टीम पंजाब किंग्स के लिए नए कोच रिकी पॉन्टिंग के मागर्दर्शन में बेहद निखरी नजर आई है। श्रेयस ने पंजाब किंग्स को मौजूदा 2025 आईपीएल में पंजाब किंग्स को शुरू के पांच मैचों में तीन जिताए हैं। पंजाब किंग्स को मौजूदा सीजन में पहली हार राजस्थान रॉयल्स से अपने मुल्लानपुर के मैदान पर 50 रन से और दूसरी पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हाथों उसके घरेलू मैदान पर आठ विकेट से झेलनी पड़ी । श्रेयस अय्यर पर अपनी नई टीम पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में सीएसके को उसके घर में आठ विकेट से हरा छह मैच में तीसरी जीत दर्ज करने वाली अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर अपने घर मुल्लानपुर में मंगलवार को जीत दिला फिर जीत की राह पर वापस लौटाने की चुनौती है। श्रेयस के बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर 36 गेंदों में छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 82 रन की बड़ी पारी खेल पंजाब किंग्स को 20 ओवरों में छह विकेट पर 245 रन के पहाड़ के स्कोर तक पहुंचाने के बावजूद अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 10 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 140 की तूफानी फेर खेल पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को अपने घर हैदराबाद में आठ विकेट से जीत दिला दी थी। दोनों टीमों के बीच अब तक पिछले पांच में से तीन मैच पंजाब किंग्स ने और दो केकेआर ने जीते हैं। पंजाब किंग्स ने मुल्लानपुर के अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से 50 रन से हारी और अगले मैच में प्रियांश के तूफानी शतक से चेन्नै सुपर किंग्स को बड़े स्कोर वाले मैच में 18 रन से हराया था। ऑलराउंडर सुनील नारायण ने जिस तरह सीएसके खिलाफ बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन कर केकेआर को पिछले मैच में जिताया उससे पंजाब किंग्स को उनसे चौकस रहने की जरूरत है।
मौजूदा आईपीएल में अब तक जड़े तीन शतक -एसआरएच के इशान किशन व अभिषेक शर्मा और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के रूप में नई सनसनी दिल्ली के बाशिंदे प्रियांश आर्य ने जड़े हैं। ऐसे में अपने मुल्लानपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स का यह तीसरा मैच होगा कि इस पर शीर्ष क्रम में प्रियांश और कप्तान श्रेयस तथा मध्यक्रम में शाशांक सिंह की कोशिश बड़ी पारी खेल कर पंजाब किंग्स को केकेआर के खिलाफ जीत की राह पर लौटाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। इस मैच में निगाहें पंजाब किंग्स के लिए पांच मैचो में तीन अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा कुल 250 रन बना रन बनाने में चौथे स्थान पर चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर और केकेआर के लिए छह मैचों में दो अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा 202 रन बनाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रहेंगी। पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन कर इकलौता शतक जड़ने वाले भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर के गुरू भाई प्रियांश आर्य ने पांच मैचों में 103 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 194 रन बनाए हैं लेकिन इससे भी अहम यह है कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तूफानी तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर को छोड़ कर बाकी सभी चारों टीमों के तेज गेंदबाजों के खिलाफ जिस बेखौफ अंदाज में रन बनाए हैं वह मेजबान टीम के लिए उसका हौसला बढ़ाने वाली बात है।प्रियांश के साथ उनके सलामी जोड़ीदार विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने एक अर्द्धशतक सहित पांच मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 131 रन, चार मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 141 रन बनाने वाले नेहाल वढेरा पर मध्यक्रम में तेज पारियां खेल पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।केकेआर के लिए छह मैचों में कुल सबसे ज्यादा आठ विकेट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने, स्विंग गेदबाज वैभव अरोड़ा ने पांच मैचों में और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने छह मैचों में समान रूप से सात-सात, आद्रे रसेल ने छह मैचों व लेग स्पिनर सुनील नारायण ने पांच मैचों में पांच पांच, मोइन अली ने तीन मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। पंजाब किंग्स को खासतौर पर केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण से चौकस रहने की जरूरत होगी।
केकेआर के लिए छह मैचो में 200 के पार अकेले उसके कप्तान रहाणे ही पहुंच पाए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 97 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह मैचों में कुल 191 रन बनाए हैं जबकि अंगकृष रघुवंशी ने एक अर्द्धशतक सहित 133, सुनील नारायण ने पांच मैचों में 44 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 125, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने छह छह समान रूप से 114 रन बनाए हैं लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी चिंता बतौर फिनिशर आंद्रे रसेल का छह मैचों में कुल 17 रन ही बना पाना है। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट बाएं हाथ के तेज गेदबाज अर्शदीप ने पांच मैचों सात विकेट, तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने चार मैचों में पांच,, मार्को येनयन व ग्लेन मैक्सवल ने पांच पांच मैचों तीन तीन विकेट चटकाय और उसकी चिंता अपने तुरुप के लेग स्पिनर युजवेद्र चहल का पांच मैचों में मात्र दो विकेट चटका पाना है। पंजाब किंग्स के अपने तुरुप के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से केकेआर के खिलाफ स्पिन का जादू बुनने की आस करेगा।
मंगलवार का मैच : पंजाब किंग्स व केकेआर, मुल्लानपुर(चंडीगढ़), शाम साढ़े सात बजे से।