कप्तान शुभमन गिल भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वन डे जिता 2026 में शुभ शुरुआत करने उतरेंगे

Captain Shubman Gill will look to get 2026 off to a good start after India won the first ODI against New Zealand

  • शुभमन को सीरीज बतौर वन डे कप्तान अपना सिक्का जमाने का मौका देगी
  • भारत के रो- को की जोड़ी को रोकना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी चुनौती
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेमिसन से भारतीय बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में आई गर्दन में जकड़न के ठीक होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 और वन डे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से बाहर रहने के बाद पूरी तरह फिट हो अब भारत की कमान संभाल उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा में रविवार को खेले तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का पहला मैच जिता 2026 में शुभ शुरुआत कर उसका दबदबा बरकरार रखने के मकसद से उतरेंगे। भारत के कप्तान के रूप में अपने घर में शुभमन की यह भले ही पहली वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज हो लेकिन उनका मार्गदर्शन करने के लिए टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे सदाबहार दिग्गज होंगे। शुभमन गिल का वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज रिकॉर्ड शानदार है ही भारत के कप्तान के रूप में यह वन डे सीरीज उन्हें अपना सिक्का जमाने का मौका देगी। न्यूजीलैंड भारत से कभी भी कोई वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज या टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है।न्यूजीलैंड की टीम लगातार नौ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीत का भारत खेलने आ रही है।

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ग्लेन फिलिप्स के साथ डैरल मिचेल,डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोलस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काइल जेमिसन पर निर्भर करेगी। .न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल हैदराबाद में मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ 140 रन की चमत्कारिक पारी खेल अपनी टीम को भारत के खिलाफ बहुत करीब से एक लगभग नामुमकिन सी जीत दिलाते दिलाते रह गए थे।

वडोदरा के नए स्टेडियम में खेला जाना वाला यह पहला पुरुष वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद दिखती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है। ऐसे में टॉस जीतना खासा अहम होगा। अब तक दोनों देशों के बीच खेले गए 120 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचो मे 62 भारत ने 50 न्यूजीलैंड ने जीते जबकि 8 बेनतीजा रहे। भारत ने 2025 में अपने 14 में से 11 वन डे अंतराष्ट्रीय मैच जीते । वहीं 2025 में न्यूजीलैंड ने 20 में से 17 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 2025 में भारत के लिए वन डे में तीन शतकों और चार अर्द्धशतक शतकों सहित सबसे ज्यादा 651 रन बनाए थे। विराट सहित भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के छह फुट से भी ज्यादा लंबे खतरनाक ढंग से अतिरिक्त उछाल पाने वाले अपने घर में मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज में सात विकेट ले मैन ऑफ द‘ सीरीज रहे काइल जेमिसन के साथ नौजवान तेज गेंदबाज जैक फॉक्स से चौकस रहने की जरूरत है। न्यूजीलैंड का स्पिन आक्रमण कप्तान ब्रेसवेल, गलेन फिलिप्स के साथ भारत में वेलूर में जन्मे लेग स्पिरर आदित्य अशोक पर निर्भर रहेगा।

भारत ने न्यूजीलैंड से दुबई में आईसीसी वन डे क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैच 44 रन और फाइनल चार विकेट से जीतने सहित उससे अपने पिछले बरस लगातार पांच मैच जीते हैं। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को मुंबई में आईसीसी वन डे विश्व कप के सेमीफाइनल में 70 रन और लीग मैच में 90 रन से हराने से पहले 360 रन बना मैन ऑफ द‘ ’सीरीज रहे शुभमन गिल की दमदार बल्लेबाजी से उससे तीन वन डे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। शुभमन गिल अगले महीने होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप टीम से उपकप्तानी के साथ भारतीय टीम से भी बाहर होने की कसक 2025 के अपने वन डे के प्रदर्शन को दोहरा कर पूरी करने को बेताब होंगे। भारत ने न्यूजीलैंड से अपने पिछले लगातार सात मैच जीते हैं। भारत ने अपने पिछले पांच में तीन मैच जीत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से एक एक मैच हारने के बावजूद दोनों से पिछली तीन तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की दो सीरीज क्रिकेट सीरीज जीती हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम वेस्ट इंडीज व इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज जीत कर बुलंद इरादें के साथ भारत आ रही है।

भारत के शुभमन गिल के फिट होने के साथ एक और अच्छी खबर यह है कि उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया में कैच लपकने की कोशिश में पसलियों में आई चोट से उबर कर मुंबई के लिए विजय हजारे वन डे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्द्धशतक और पंजाब के खिलाफ 45 रन की पारी खेल कर बल्ले से रंगत दिखाने के बाद अब टीम इंडिया के लिए अपना जलवा दिखाने को तैयार है। सोने के लिए सुहागा यह है कि रो(रोहित शर्मा) और को(विराट कोहली) की सदाबहार अनुभवी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बल्ले से धमाल दिखा वन डे सीरीज 2-1 से जिताने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्ले से दे दनादन कर 2027 में होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले मेजबान भारत को न्यूजीलैंड की अनुभवहीन टीम के खिलाफ वन डे सीरीज भी जिताने में कोई कसक नहीं छोड़ेंगे। भारत के रो- को की जोड़ी को रोकना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी चुनौती होगा।

विराट कोहली ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में दिल्ली के लिए दो वन डे विजय हजारे ट्रॉफी के इलीट ग्रुप डी में में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 की उसे चार विकेट से तथा गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी खेल सात रन से रोमांचक जीत दिला कर और रोहित शर्मा ने पहले रोहित शर्मा ने इलीट ग्रुप सी मैच में सिक्किम के खिलाफ 155 रन की पारी खेल कर यह दिखाया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम वन डे सीरीज के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा में पहले वन डे मैच से भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान भी रो-को की जोड़ी पूरी तरह रंग में नजर आई।

अब कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान के फिट होकर टीम में चुने जाने से अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है औार उनकी जगह श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। भारत के लिए अब कुल 73 और देश में 34 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अब तक जो कुल पांच शतक जड़े हैं उनमें से चार भारत में कुल 1575 रन बनाए हैं।

भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल रविवार को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते दिखेंगे और विराट कोहली तीसरे, श्रेयस चौथे, केएल राहुल पांचवें, रवींद्र जडेजा छठे, नीतिश रेड्डी अथवा वाशिंगटर सुंदर में कोई एक सातवें, हर्षित राणा आठवें, अर्शदीप सिंह नौंवे, कुलदीप यादव दसवें और मोहम्मद सिराज 11वें नंबर पर खेलने उतरेंगे। पहले वन डे में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर अथवा नीतिश रेड्डी को भारत की एकादश में जगह मिलती नहीं दिख रही है।

न्यूजीलैंड की जिस टीम ने अपने घर में मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज 3-0 से जिताई उससे यहां भारत आने वाली टीम बहुत अलग है। यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड डेवॉन कॉनवे से विकेटकीपर कराएगा या नियमित विकेटकीपर मिचेल हे को मौका देगा।न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी और मार्क चैपमैन जैसी अनुभवी खिलाड़ी अभी चोट से उबरने में जुटे हैं और इसीलिए इस भारत दौरे पर नहीं आए है। वहीं विल रुख और नाथन स्मिथ को न्यूजीलैंड ने टीम में जगह नहीं दी है जबकि टॉम लैथम पिता बनने वाले हैं इसलिए वह भी नहीं आए हैं।न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन एसए 20में खेलने में व्यस्त होने के कारण उपलब्ध नहीं है। न्यूजीलैंड की भारत दौरे पर आइ 15 सदस्यीय टीम में से आठ इससे पहले कभी भारत में खेले नहीं है।

भारत वि न्यूजीलैंड (पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच): रविवार दोपहर डेढ़ बजे से। वड़ोदरा