भारत अंडर 19 की जीत में जॉर्ज का भी शतक, किशन ने चटकाए तीन विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द’ मैच कप्तान 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी ने आतिशी शतक की बदौलत भारत अंडर 19 ने दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 से बेनोनी में तीसरा और आखिरी यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार रात 233 रन से जीत कर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत अंतिम अंडर 19 टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 से शुरू के दोनों यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय जीत पहले ही जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी।
मैन ऑफ द` सीरीज भी रहे कप्तान सलामी बल्लेबाज विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (127 रन,74 गेंद, दस छक्के, नौ चौके) और एरोन जॉर्ज (118 रन, 106 गेंद,16 चौके) के बेहतरीन शतकों और पहले विकेट के लिए 25.4 ओवर में 227 रन की बड़ी भागीदारी की बदौलत भारत अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 393 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। मोहम्मद एनान 19 गेंद खेल कर दो छक्के व एक चौके की मदद से 28 और हेनिल पटेल 21 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 19 पर बनाकर अविजित रहे। वैभव सूर्यवंशी पारी के 26 वें और दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज नतांदो सोनी (3/61) की गेंद को उड़ाने के फेर में अदनान लगाडियन को कैच थमा आउट हुए। एरोन जॉर्ज ने वेदांत त्रिवेदी (34 रन, 42 गेंद, एक चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़ मिलकर स्कोर को 279 पहुंचाया था कि तभी वह खुद बाएं हाथ के स्पिनर राउल्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बॉसमैन को कैच थमा बैठे। भारत अंडर 19 के स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि त्रिवेदी ने दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माइकल क्रुइजकैंप की गेंद पर डैनियल बॉसमैन को कैच दे दिया। भारत ने इसके बाद हरवंश पंगालिया (2 रन, 5 गेंद), अभिज्ञान कुंडू (21 रन,20 गेंद, एक चौका), कनिष्क चौहान(10 रन,6 गेंद, एक चौका) और आरएस अंबरीश ( 8 रन, 8 गेंद, एक चौका) के रूप में चार विकेट 37 रन जोड़ कर खो दिए और उसका स्कोर सात विकेट पर 335 हो गया। पंगालिया रनआउट हुए जबकि कुंडू को सोनी ने बौथा व चौहान को बाएं हाथ के स्पिनर जेसन राउल्स ने बुलबलिया के हाथों कैच कराया। अंबरीश को भी सोनी की गेंद पर बोथा ने लपका ।
भारत अंडर 19 के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन सिंह (3/15) और लेग स्पिनर मोहम्मद इनान (2/26) ने पॉल जेम्स (41 रन, 49 गेंद, एक छक्का, 5 चौके) की डैनियल बॉसमैन (40 रन, 60 गेंद, चार चौके) के साथ छठे विकेट की 49 रन तथा लेग स्पिनर मोहम्मद इनान की गेंद पर वेदांत त्रिवेदी को कैच थमा सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले कॉर्न बोथा (अविजित 36 रन, 39 गेंद, तीन चौके) के साथ सातवें विकेट की 38 रन की भागीदारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 को 35 ओवर में मात्र 160 रन ढेर कर भारत अंडर 19 को बड़े अंतर से मैच जिता दिया। किशन सिंह ने अपने पहले स्पैल में दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज जोरिक वैन श्वेक (1 रन, 5 गेंद) और, विकेटकीपर लिथाबो फलामोलका (0 रन, 3 गेंद) को बोल्ड कर तथा अदनान लगाडियन )9 रन, 12 गेंद, एक चौका) को विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू के हाथों कैच करा उसके चार विकेट मात्र विकेट पर चटका कर ऐसा बिखेरा की मेजबान टीम संभल नहीं पाई वहीं तेज गेंदबाज हीनल पटेल ने कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया (4 रन, 4 गेंद,एक चौका) को बोल्ड किया। कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने नतांदो सोनी(6 रन, 9 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 की पारी समेट भारत अंडर 19 को जीत दिलाने के साथ खुद उनकी गेंद पर आउट होने का हिसाब चुकता कर दिया।





