जब आपके पास सिराज व प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हो तो कप्तानी आसान लगती है : शुभमन गिल

Captaincy seems easy when you have bowlers like Siraj and Prasidh: Shubman Gill

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ‘जिस तरह दोनों टीमें खेले वह शानदार था। हम पूरी टेस्ट सीरीज में हर टेस्ट में आखिरी दिन जब खेलने उतरे तो हमें नतीजे की बाबत मालूम नहीं था और यह दर्शाता है कि दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। जब आपके पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मेरा मानना है कि हमने सोमवार को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन शानदार ढंग से जवाब दिया। हमें पूरा भरोसा था यहा तक रविवार को भी हम जानते थे कि इंग्लैंड दबाव में है और हमें आखिर तक उस पर दबाव बनाए रखना चाहते थे। सिराज जैसा गेंदबाज एक कप्तान का सपना है। सिराज ने हर गेंद और हर स्पैल पूरी जान लगा कर फेंका। हमारी टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दो दो की बराबरी पर समाप्त करना इसकी एकदम सही कहानी बयां करता है। यह बताता है कि इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें कितने जुनून से खेलीं। मेरा लक्ष्य इस टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और ऐसा कर पाना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को हल करने का मामला है जो कि एक दूसरे से जुड़ी हैं। इस टेस्ट सीरीज में छह हफ्तों का सबक यही रहा, हमने कभी हार नहीं मानते। -शुभमन गिल, कप्तान ,मैनऑफ द’ सीरीज

‘मेरी योजना बस सही जगह गेंदबाजी करने की थी’
‘मेरी योजना बस सही जगह गेंदबाजी करने की थी। ऐसा कर मैं विकेट ले लूं अथवा मुझे चाहे रन ही क्यों न पड़े। हैरी ब्रुक का 19 रन पर कैच छूटने की बात है तो मुझे तब यह नहीं लगा था कि मेरा पैर बाउंड्री के बाहर चला गया है। यह मैच की तस्वीर बदलने वाला क्षण था। ब्रुक ने इसके बाद टी 20 क्रिकेट के अंदाज में दे दनादन बल्लेबाजी की और तब हम मैच में पिछड़ गए। मैं खुदा का शुक्रगुजार हूं। मैंने हमेशा खुद पर हमेशा यही विश्वास रखा कि मैं किसी भी मोड़ से मैच जीत सकता हूं और मैने पांचवें व अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन यही किया। -मोहम्मद सिराज, भारत के तेज गेंदबाज

‘सिराज के लिए यह गजब की टेस्ट सीरीज रही’

‘मैंने सोचा था कि हम सोमवार सुबह पांचवां टेस्ट आसानी से जीत जाएंगे लेकिन सिराज ने जिस बढ़िया ढंग से गेंदबाजी वह इस कामयाबी के हकदार थे। मैंने सोचा था कि रोलर चलने के बाद पिच सपाट हो जाएगी । आसमान छाई बदली के बीच इसमें धार दिखी। सिराज के लिए यह गजब की टेस्ट सीरीज रही। जैसे भी स्थिति होती वॉक्स बल्लेबाजी के लिए उतरते। बदकिस्मती से हम अंतिम टेस्ट जीत नहीं पाए। जब मैं और रूट क्रीज पर थे हम दोनों बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। पांच टेस्ट की यह सीरीज उतार चढ़ावों से भरपूर रही और इसका समापन भी इतना रोमांचक ढंग से हुआ। मेरी सोच पांचवें टेस्ट को जल्द से जल्द खत्म करने की थी। अंदर से यह अच्छा लगाता है। मैं इस टेस्ट सीरीज में ठीक ठाक खेला। इस टेस्ट सीरीज को न जीत पाना जरूर दिल तोड़ने वाला रहा। मैं खुश हूं कि मैं जितना योगदान कर सकता था। मैने उतना किया। यह बेहद संघर्षपूर्ण टेस्ट सीरीज रही और हमने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। इस शानदार सीरीज का हिस्सा होने का गर्व है। यह रोमांचक टेस्ट सीरीज टेस्ट क्रिकेट का अच्छा विज्ञापन है।
हैरी ब्रुक, इंग्लैंड के बल्लेबाज