रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली। उतर पश्चिम दिल्ली के थाना आदर्श नगर की पुलिस कानून व्यवस्था रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इस एरिया में हर रोज चोरी लूट पाट हो रही है। आये दिन कार की बैटरी चोरी हो रही है।लोग अब परेशान होकर थाना भी नही जाते क्यो कि चोरी की बारदात के बाद एक के बाद एक होना ये आदर्श नगर थाना पुलिस पर सबाल खड़े करता है।एसएचओ साहब को इस तरफ धयान देने की जरूरत है। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चौकीदार हर गली में लगाये जाए।बीती रात केवल पार्क नेहरू रोड़ पर कई गाड़ियों की बैटरी चोरी हुई हैं। इसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा की एक्सेंट कार की भी भी बैटरी चोरी हुई है। चोर इतने एक्सपर्ट हैं कि गाड़ी में जब आदमी जाने के लिए कार स्टार्ट करता है तभी पता लगता है जब सेल्फ़ नहीं लेती कार। कार का न ही गेट खुला मिलता न ही सीसा टूटा हुआ।कैमरों की बात करे तो इन रोड पर दर्जनों कैमरे लगे हैं। लेकिन आदर्श नगर थाना के एसएचओ चोरों को पकड़ने में कितनी ततपरता दिखाते हैं ये देखने वाली बात होगी। पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए कि कही बैटरी बेचने वाले तो नही चोरों के साथ मिले हुए हैं।