- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ का कार्ल जाइस और मिबिज के संग हुए एमओयू साइन
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ ने कार्ल जाइस और मिबिज साइबर फॉरेंसिक के बीच एमओयू साइन हुए हैं। टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, जबकि कार्ल जाइस की ओर से विशेषज्ञ सुश्री इवांगेलिन राजाथी ने टीएमयू कैंपस में हस्ताक्षर किए। इसके तहत यूनिवर्सिटी कैंपस में कार्ल जाइस का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा। इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, कार्ल जाइस की प्रतिनिधि श्री कुशल मेहरा, प्रो. रूचि कांत, श्री राकेश यादव आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। एमओयू में कार्ल जाइस की ओर से अतिथि व्याख्यान, इंटस्ट्रीयल विजिट, कैंपस ड्राइव/सलेक्शन, नेत्र चिकित्सा विवरण इकाई की स्थापना, ई-लर्निंग कार्यक्रम- पाठशाला बाय जाइस आदि को लेकर सहमति बनी है। कार्ल जाइस की ओर से विशेषज्ञ सुश्री इवांगेलिन राजाथी ने अतिथि व्याख्यान भी दिया। सुश्री राजाथी ने ऑप्थैलमिक लेंस के अपडेशन पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के दौरान ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने अतिथि से सवाल भी किए। संचालन स्टुडेंट्स रिषभ चौधरी और सहबा नकवी ने किया।
दूसरी ओर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और मिबिज साइबर फॉरेंसिक के चेयरमैन श्री रेजी वसंत वी.जे. के बीच वर्चुअली एमओयू हुआ। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एचओडी श्री रवि कुमार की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। एमओयू के तहत फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स ट्रेनिंग, गेस्ट लेक्चर, वर्कशॉप आदि के लिए समझौता हुआ है। यह जानकारी देते हुए फॉरेंसिक के एचओडी श्री रवि कुमार ने बताया, हम स्टुडेंट्स के स्वर्णिम करियर को लेकर बेहद संजीदा हैं। स्मार्ट क्लासेज़ के संग-संग प्रैक्टिल स्टडी पर भी जोर रहता है। समय-समय पर फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक के छात्रों को इंडस्ट्रीयल विजिट भी कराते हैं। कैंपस में ऑफ लाइन और ऑन लाइन लेक्चर्स के लिए नामचीन विशेषज्ञों को आमंत्रित करते हैं। प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार बताते हैं, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में यूजी और पीजी के अलावा अब फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी का भी श्रीगणेश हो गया है।