
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों ने एक गिरोह बनाकर फर्जी बिलों के आधार पर सरकार को लगभग 166 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। साइबर क्राइम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग फर्जी कंपनियों से फर्जी जीएसटी बिलों से सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाकर करोड़ों का आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में टीम बनाकर इस पूरे गिरोह को पकड़कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया। इन लोगों का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त से 8 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, तीन कॉपी, कई करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट, दो पैन कार्ड एवं 5 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।