
विजय के दो गोल से आईटीबीपी ने सीआरपीएफ पर जीत दर्ज की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ओलंपियन जर्मनप्रीत सिंह द्वारा तीसरे क्वॉर्टर में दिलाए पेनल्टी स्ट्रोक पर वाई एम गौड़ा द्वारा मौका चूकने के चलते निर्धारित समय में तीन तीन की बराबरी के बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने शूटआउट में नवल टाटा एकेडमी को 60 वें एसएनबीपी हीरक जयती नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में शूटआउट में 3-1 से हरा कर पूल डी में क्वॉर्टर फाइनल लीग में प्रवेश पा लिया।
विजय गौंड के तीसरे और 36 वें मिनट में दागे दो तथा राहुल यादव और शुभम के चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के में दागे एक एक गोल की बदौलत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 4-1 से हराकर पूल सी क्वॉर्टर फाइनल लीग में स्थान बना लिया।
मछैय्या पीए और विकास चौधरी के पहले क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल से सीबीडीटी ने नवल टाटा एकेडमी के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली थी।नवल टाटा एकेडमी के मोहम्मद जईद ने तीसरे क्वॉर्टर के दसवें मिनट में गोल कर स्कोार 1-2 कर दिया। मनिकदन ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर सीबीडीटी की बढ़त 3-1 कर दी। साइमन बोद्रा और उज्जवल पाल ने आखिरी क्वॉर्ट में गोल कर नवल टाटा एकेडमी को दो दो की बराबरी दिला दी। निर्धारित समय तक तीन तीन से स्कोर बराबर रहने के बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ। शूटआउट में सीबीडीटी के लिए महकीत, मनिकदन व मछैया ने गोल किए जबकि नवल टाटा एकेडमी के लिए अकेले अंकुश ने 23 मीटर से 8 सेकंड के भीतर गोल किया।