गिरिडीह जिले में अनाज कालाबाजारी को लेकर अनुसंधान के सिलसिले में सीबीआई की छापामारी खत्म

CBI raid ends in connection with investigation into black marketing of grains in Giridih district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गिरिडीह : गिरिडीह जिले में अनाज कालाबाजारी को लेकर अनुसंधान के सिलसिले में सीबीआई की छापामारी खत्म हो गई है। सीबीआई ने एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की जिसमें राम जी पांडे और गिरिडीह के एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा का ठिकाना शामिल है। इस दौरान सीबीआई ने कागजात खंगाले। बाद में कागजातों को लेकर टीम रवाना हो गई। गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में 87 हजार क्विंटल अनाज गबन का मामला कई बार उठाया था।