टीएमयू के कबड्डी फाइनल में भिड़ेंगे सीसीएसआईटी और फिजिकल कॉलेज

CCSIT and Physical College will clash in TMU's Kabaddi final

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में 14 कॉलेजों का प्रतिभाग, 25 खेल प्रतियोगिताओं में जीत को स्टुडेंट्स लगाएंगे दमखम

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में कबड्ड़ी के फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी और फिजिकल एजुकेशन के बीच भिंड़त होगी। सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी- मेडिकल और फिजिकल एजुकेशन-एग्रीकल्चर की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। सीसीएसआईटी और फिजिकल एजुकेशन की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन के बूते फाइनल का टिकट पक्का किया। सेमीफाइनल मुकाबलों में सीसीएसआईटी कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 36-32, जबकि फिजिकल एजुकेशन कॉलेज ने एग्रीकल्चर कॉलेज को 38-19 से करारी शिकस्त दी। टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 में टीएमयू के 14 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप में कुल 25 खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। कॉलिजिएट चैंपियनशिप में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीवाल, बैंडमिंटन, कबड्डी, टंग ऑफ वार, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में स्टुडेंट्स ट्राफी के लिए पसीना बहायेंगे। प्रतियोगिताओं के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, टीम मेंटर्स- डॉ. नमित कुमार, श्री अनुज राघव, श्री तोहिद अख्तर आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैच में श्री गौरव कुमार, श्री विकास कुमार, श्री अमित शर्मा, श्री राकेश कुमार आदि ने रेफरी की भूमिका निभाई।

सीसीएसआईटी और मेडिकल के सेमीफाइनल के फर्स्ट हाफ में 16-17 की कड़ी टक्कर रही, लेकिन सेकेंड हाफ में सीसीएसआईटी की टीम ने जबर्दस्त वापसी की और 20-15 से आगे रही। अंततः सीसीएसआईटी कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 36-32 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सीसीएसआईटी की ओर से मथी राकेश ने बतौर अटैकर सर्वाधिक 15 प्वाइंट्स, जबकि अमिनेष ने बतौर डिफेंडर 10 प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। फिजिकल एजुकेशन और एग्रीकल्चर कॉलेज के सेमीफाइनल में फिजिकल एजुकेशन की टीम प्रारम्भ से ही हावी रही। फर्स्ट हाफ तक फिजिकल एजुकेशन की टीम 20-07 से आगे रही। सेकेंड हाफ में भी एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा। सेकेंड हाफ में 18-12 के संग फिजिकल एजुकेशन की टीम आगे रही। अंततः फिजिकल एजुकेशन ने 38-19 से एग्रीकल्चर पर बड़ी जीत दर्ज की। फिजिकल एजुकेशन की ओर से गौरव सिंह ने बतौर अटैकर सर्वाधिक 18 प्वाइंट्स, जबकि राहुल गौतम ने बतौर डिफेंडर 12 प्वाइंट् हासिल करके मैच अपनी झोली में कर लिया। इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप का समापन 20 मार्च को होगा।