धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने जुटे फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी

Celebrities from the film industry gathered to pay tribute to Dheeraj Kumar

मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री ने प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके लिए आयोजित प्रार्थना सभा में इंडस्ट्री के कई नामी हस्तियों ने शामिल होकर शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया।

क्रिएटिव आई लिमिटेड के संस्थापक रहे धीरज कुमार ने भारतीय टेलीविज़न के कई प्रतिष्ठित धारावाहिकों का निर्माण कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

इस अवसर पर हेमा मालिनी और जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सितारे उपस्थित थे। साथ ही पूनम ढिल्लों, राकेश बेदी, मुकेश ऋषि, दीपक पराशर, तेज सप्रू, रमेश गोयल, रज़ा मुराद, टीना घई, विधि घई, और सुरेंद्र पाल जैसे वरिष्ठ कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रसिद्ध निर्माता गणेश जैन, पद्मश्री गायिका सोमा घोष, गायिका मधुश्री, विवेक प्रकाश, रोली प्रकाश, अभिनेत्री ईशा सिंह, अभिनेता शहज़ाद खान और निर्माता मनीष गोस्वामी भी इस मौके पर मौजूद थे।
इस्राइल के कौंसल जनरल कोबी सॉशानी ने भी आकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर, मुनमुन दत्ता, अशोक पंडित, कृपा शंकर सिंह, और बी. एन. तिवारी जैसी जानी-मानी हस्तियां भी दुख व्यक्त करने पहुँचीं।

धीरज कुमार के करीबी मित्र डॉ. धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के सीएफओ सुनील गुप्ता ने भी उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।

यह सभा इस बात का प्रमाण थी कि धीरज कुमार को अलग-अलग पीढ़ियों और क्षेत्रों से कितना स्नेह और सम्मान मिला।
70 और 80 के दशक में फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले धीरज कुमार ने बाद में टेलीविज़न में ऐसे कार्यक्रमों का निर्माण किया जो पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। उन्हें एक दूरदर्शी निर्माता और ईमानदार व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा।

इस दुखद अवसर पर उनके परिवार – पत्नी ज़ुबी कोचर, और पारिवारिक सदस्य इंदर कोचर और आशुतोष कोचर को सभी ने गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं। पूरा फिल्म जगत एकजुट होकर उनके जीवन और विरासत को नमन करता नज़र आया।