सांसद पी पी चौधरी के प्रयासों राजस्थान के सबसे बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार की मंजूरी

Central government approves Rajasthan's biggest infra project due to efforts of MP PP Choudhary

  • 922 करोड़ रूपए के पाली-मारवाड़-जोधपुर इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट की सौगात, 40 हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली/पाली : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केन्द्रीय बजट में राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 12 औद्योगिक पार्कों की मंज़ूरी दी गई। इसमें पश्चिमी राजस्थान के पाली-मारवाड़-जोधपुर इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट जेपीएमआईए की भी बहुप्रतीक्षित सौगात पश्चिमी राजस्थान को मिल गई।

सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए लगातार प्रयास किए थे। केंद्रीय बजट में मिली मंजूरी के बाद उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीबन 922 करोड़ आएगी। इससे प्रोजेक्ट से 40 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर रोजगार प्राप्त होगा।

सांसद चौधरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को करीबन 1578 एकड़ में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने भी अपने हाल बजट घोषणा में इस प्रोजेक्ट के वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 275 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। जेपीएमआईए परियोजना पाली शहर और जोधपुर शहर से समान दूरी 30 किमी दूरी स्थित है। जबकि यह भारतीय रेल लाइन से जुड़ी फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर मारवाड़ जंक्शन 60 किमी दूरी पर है, जो कि इस परियोजना स्थल से होकर गुजरती है। यह स्थल सड़क मार्ग से भी बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, क्योंकि एनएच-62, एसएच-64 जालोर रोड साईट से होकर गुजरता है।

सांसद चौधरी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति अपना आभार जताया। इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद स्थानीय उद्यमियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।