रविवार दिल्ली नेटवर्क
सोलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों को बीमारी के समय निःशुल्क ईलाज मिल सके उसके लिए आयुष्मान योजना चलाई है जिसका जिला सोलन में साकारात्मक असर दिखा रहा है। जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला सोलन में 79 हजार 734 कार्ड बनाये गये हैं जिसका अभी तक 22 हजार 247 मरीज लाभ ले चुके हैं । इस योजना पर अभी तक जिला सोलन में 2 करोड 40 लाख 49 हजार 982 रुपये खर्च किये जा चुके हैं जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिला है।
लाभार्थी महिला सुनीता ने बताया कि उनका ईलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है व उनका पत्थरी का ऑपरेशन होना है जिसके चलते वह करीब चार दिनों से अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत उनका ईलाज नि:शुल्क हो रहा है। वहीं अन्य व्यक्ति चिंताराम ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना है जिससे उनकी पत्नी का नि:शुल्क ईलाज मिल रहा है। एक अन्य महिला विद्या देवी बताती है कि उनकी सास चंद्रवती बिमार है व कई दिन से अस्पताल में बुरी तरह से पीडित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत उनका नि:शुल्क इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से उनका खर्चा नहीं हो रहा है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का नि:शुल्क ईलाज कार्डधारकों को मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 79 हजार 734 कार्ड बने है जिसमें से 22 हजार 247 मरीजों का उपचार किया गया है जिसपर 2 करोड 40 लाख 49 हजार 982 रूपये का खर्चा आया है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हुई है।