एनसीएसएसआर करेगा एनआरएआई, टॉप्स, एनएसएनआईएस के सहयोग से करेगा कार्यक्रम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : निशानेबाजों की जिंदगी में खेल मनोवैज्ञानिकों की अहम भूमिका पर केंद्रित पांच दिवसीय प्रमाणन कार्यक्रम 20 से 24 मई तक यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (केएसएसआर),ं भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्टï्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (एनसीएसएसआर), नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया(एनआरएआई), टारगेट ओलंपिक पॉडियम स्कीम(टॉप्स) और नेताजी सुभाष नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ स्पोटर्स (एनएसएनआईएस), पटियाला के सहयोग से करेगा। देश के अपने किस्म के इकलौते राष्टï्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (एनसीएसएसआर) के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) बिभु कल्याण नायक हैं।
इस प्रमाणन कार्यक्रम में 2008 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, भारतीय निशानेबाजी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डा. पियरे बियूचैम्पस निशानेबाजी प्रशिक्षक समरेश जंग, रौनक पंडित और अन्य चैंपियन खिलाड़ी और प्रशासक जैसे वक्ता इसमें शिरकत करेंगे। जाने माने खेल वैज्ञानिकों, हाई परफॉमेंस प्रशिक्षकों, निशानेबाजी चैंपियनों और प्रशासकों के नेतृत्व में व्याख्यानों, पैनल चर्चा, व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्रों के संयोजनों के माध्यम से यह कार्यक्रम इसमें शिरकत करने वालों को अत्याधुनिक रणनीतियों और व्यवहारिक हस्तक्षेपों से परिचित कराने का वादा करता है।
इस प्रमाणन कार्यक्रम का मकसद निशानेबाजों की कामयाबी में खेल मनोविज्ञान की अहम भूमिका को पहचानते हुए, प्रशिक्षकों और निशानेबाजों को जरूरी प्रशिक्षण उपकरणों से सज्जित करना है। इस गहन कार्यक्रम का मकसद निशानेबाजी में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले निशानबाजों के लिे मानसिक स्वास्थ्य मदद में मौजूदा अंतर को पाटना है। यह कार्यक्रम भी बताता है कि निशानेबाज मनोवैज्ञानिक बाधाओं को कारगर ढंग से हल करने, शूटिंग रेंज में खुद को मनमाफिक प्रदर्शन करने के लिएढालने, दबाव में संयम बनाए रखने, अहम व निर्णायकों क्षणों उत्कृष्टï प्रदर्शन की तकनीक कैसे तैयार कर सकता है।