सभापति दिनेश कुमार गोयल ने लखनऊ में पूर्वांचल व मध्यांचल की विद्युत समिति की बैठक में की अध्यक्षता

Chairman Dinesh Kumar Goyal presided over the meeting of the Electricity Committee of Purvanchal and Madhyanchal in Lucknow

दीपक कुमार त्यागी

लखनऊ : एमएलसी दिनेश कुमार गोयल सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था समिति द्वारा पूर्वांचल में मध्यांचल विद्युत की विधान परिषद के सभा कक्ष विधान भवन, लखनऊ में बैठक की गई। जिसमें जनता से संबंधित सभी शिकायतों का विस्तार पूर्वक विवरण प्राप्त किया व उनके समाधान हेतु संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल निवारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इसमें किसी भी विद्युत उपभोक्ता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यापक इंतजाम पहले ही किए जाएं।इस मीटिंग में सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक, सी पी चंद, जितेंद्र सिंह सेंगर, सलिल बिश्नोई, प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेंद्र भूषण, आशीष गोयल अध्यक्ष, एम डी, चीफ आदि सभी विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।