- कप्तान रोहित चोट से बाहर, शिखर का सलामी जोड़ीदार कौन?
- भारत की कोशिश होगी फिर न खिले मेहंदी के बल्ले की ‘मेहंदी’
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मेहंदी हसन मिराज की अलग-अलग अंदाज की दो बेहतरीन पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने भारत से मीरपुर में शुरू के दो बेहद करीबी मैचों में रोमांचक जीत के साथ 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में बांग्लादेश द्वारा शनिवार को चट्टïग्राम मे भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में अपनी एकादश में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आती। अपने कप्तान रोहित शर्मा से कई प्रमुख खिलाडिय़ों के चोट के चलते बाहर होने से परेशान भारत के सामने अब बांग्लादेश से अंतिम मैच जीत सीरीज 1-2 से समाप्त करा सम्मान बचाने की मुश्किल चुनौती है। भारत की टीम बांग्लादेश से शुरू के दो मैच जरूर हारी लेकिन उसने मेजबान टीम को इसमें खासी कड़ी टक्कर दी। इससे वह आखिर वन डे में अपना आत्मविश्वास बरकरार रख उतर सकता है। मीरपुर के उलट चट्टïग्राम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुफीद रही है। ऐसे में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बना बांग्लादेश से अंतिम वन डे जीतता है तो वह जरूर उसे सीरीज में 3-0 से सफाया करने से रोक सकता है। चट्टïग्राम में आसमान साफ रहने की उम्मीद और ऐसे में पूरा मैच होगा।
बांग्लादेश अपने घर में पिछली 14 में 13 वन डे सीरीज यह साबित कर चुका है वह अपने घर में ‘शेरÓ है।बांग्लादेश की टीम अपने घर में अंतिम सीरीज 2016में इंग्लैंड से 1-3 से हारी थी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में दूसरे वन डे में चोट के कारण बाहर से अब केएल राहुल भारत शनिवार को भारत की अगुआई करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के साथ नवोदित कुलदीप सेन मौजूदा सीरीज के पहले वन डे से अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज करने के बाद पीठ में चोट के चलते और दीपक चाहर अपनी पुरानी चोट के चलते बाहर होने से भारत को शुक्रवार को उपलब्ध नहीं होंगे। अब अपने अंगूठे की चोट के इलाज से विशेषज्ञ को दिखाने के लिए मुंबई लौट चुके रोहित शर्मा उका इस वन डे सीरीज के बाद भारत के लिए मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में खेलना भी अधर में लटक गया है।
रोहित शर्मा के चोट बाहर होने पर खुद कप्तान केएल राहुल के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि शिखर धवन का सलामी जोड़ीदार कौन होगा? बड़ा सवाल यह रहेगा कि केएल राहुल क्या खुद ही शिखर के साथ भारत की पारी का आगाज करेंगे अथवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और शिखर धवन से पारी का आगाज कराएंगे। या फिर चोट के कारण दूसरे वन डे में मध्यक्रम में खेलने वाले रोहित शर्मा के मध्यक्रम में खेलने के कारण शिखर और विराट कोहली से पारी का आगाज कराएंगे। बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की सलाम जोड़ी को बरकरार रखने के मद्देनजर भारत के लिए शिखर के सलामी जोड़ीदार के रूप में खुद कप्तान के एल राहुल सबसे बढिय़ा विकल्प हैं। भारत के शीर्ष क्रम में शुरू के दो मैचों में अनुभवी शिखर व विराट कोहली (कुल 18 रन)नाकाम रहे हैं। भारत के लिए मौजूदा वन डे में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने एक एक अद्र्बशतक जड़ा है। भारत शनिवार को श्रेयस, केएल राहुल और अक्षर पटेल के साथ अब शिखर धवन और विराट से बड़ी पारी की आस करेगा।भारत के बल्लेबाजों को बांग्लादेश के लिए मौजूदा सीरीज के शुरू दो मैचों में सात-सात विकेट चटकाने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज इबादत हुसैन से चौकस रहना होगा।
मूल रूप से अब ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जाने वाले मेहंदी हसन मिराज ने पहले मैच में नॉटआउट 36 रन की पारी खेल उसे एक विकेट और दूसरे में अविजित शतक जमा कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचा पांच रन से जीत दिलाई। दोनों ही मैच में नौवें नंबर में खेलने उतर कर तब बांग्लादेश को संकट से उबारा जब उसकी शुरू के छह विकेट सस्ते मामूली स्कोर पर गिर गए थे।भारत की कोशिश होगी फिर न खिले मेहंदी के बल्ले की ‘मेहंदीÓ। भारत ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से जोड़ा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों की मौजूदगी में भारत के लिए बढिय़ा अंतिम एकादश को चुनना ही बड़ी चुनौती होगी। भारत के सामने शनिवार को बांग्लादेश के संकटमोचक मेहंदी मिराज को सस्ते में आउट कर रोकने की चुनौती होगी।बांग्लादेश के शीर्ष क्रम भी शुरू के दो मैचों में जिस तरह कप्तान लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की त्रिमूर्ति नाकाम रही है उसे देखते हुए भारत के मोहम्मद सिराज,शार्दूल ठाकुर , उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों और ऑफ स्पिन आलराउंडर-वाशिंगटन सुंदर, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के साथ लेग स्पिनर कुलदीप यादव की स्पिन त्रिमूर्ति के साथ ही शनिवार को उतरने की उम्मीद है।
मैच का समय : सुबह साढ़े 11 बजे से