रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंबा : चंबा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला आज से शुरू हो गया है। चार अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुभारम्भ किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल सहित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीपसिंह पठानिया व अन्य गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहे। मेले के शुभारम्भ पर चम्बा शहर में एक शोभा यात्रा निकाली गई और राज्यपाल ने भगवान लक्ष्मीनाथ को मिर्जा परिवार द्वारा हाथ से तैयार की गई मिंजर चढ़ाकर परम्परा का निर्वहन किया।
उन्होंने कहा कि अपनी समृद्ध परम्पराओं के लिए प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला प्रदेश की अनूठी संस्कृति को प्रदर्शित करने सहित भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने देश की रक्षा में अहम योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार, विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया।