चैंपियन गुजरात टाइटंस का पलड़ा चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ भारी

  • गुजरात को पहले मैच में अखर सकती है मिलर की कमी
  • स्टोक्स के केवल बल्लेबाजी करने से सीमित रह जाएंगे चेन्नै के विकल्प
  • रवींद्र जडेजा साबित हो सकते हैं चेन्नै के तुरुप के इक्के
  • इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट से सीमित हो जाएगी ऑलराउंडर की भूमिका
  • गुजरात को खिताब बरकरार रखना है तो हार्दिक को दिखाना होगा अनुकरणीय खेल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जोशीले ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई वाली मौजूदा चैंपियंस गुजरात टाइटंस और ‘कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की चार बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच से दस क्रिकेट टीमों की 2023 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें संस्करण का आगाज हो जाएगा। अब तक केवल चेन्नै सुपर किंग्स (2010, 2011) और मुंबई इंडियंस( 2019 , 2020) ही दो ऐसी टीमें हैं जो आईपीएल में अपना खिताब बरकरार रख पाई हैं। ऐसे में 2023 में गुजरात टाइटंस को खिताब बरकरार रखना है तो फिर खुद कप्तान हार्दिक पांडया को बतौर कप्तान पिछले संस्करण का सा अनुकरणीय खेल दिखाना होगा। चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नै से पिछले दोनों लीग आखिर में जीते लेकिन दोनों ही मैचों में मेजबान टीम को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। इस साल तीनों फॉर्मेट में साल के शुरू में भारत के लिए पांच शतक जडऩे वाले शुभमन गिल, डेविड मिलर, खुद कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के साथ दुनिया के सबसे चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद शमी के साथ अब न्यूजीलैंड के ओपनर केन विलियमसन के जुडऩे से बल्लेबाजी कहीं बेहतर होने से गुजरात टाइटंस का पलड़ा बेशक चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ जरूर कुछ भारी नजर आता है। गुजरात टाइटंस के पास मैच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी खेलने में सक्षम बल्लेबाज हैैं। बेशक शुभमन गिल भारत की तरह बतौर सलामी बल्लेबाज गुजरात के लिए भी खासे कामयाब रहे हैं लेकिन उनमें टीम के जरूरत के मुताबिक शीर्ष क्रम में कहीं बल्लेबाजी करने की कूवत है। वही अनुभवी रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स बतौर ऑलराउंडर चेन्नै सुपर किंग्स के इस सीजन में तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं खासतौर पर जडेजा। जडेजा अहमदाबाद की पिच के मिजाज से खासे वाकिफ हैं क्योंकि इस पर उन्होंने बहुत क्रिकेट खेली है।

बहुत मुमकिन है कि आठ बार फाइनल में पहुंचने वाली चार बार चैंपियन बनी चेन्नै सुपर किंग्स (2010, 2011, 2018, 2021) के कप्तान धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो और अपनी मैच को आखिरी तक ले जाने की आदत के मुताबिक वह इस बार अपनी टीम को पांचवीं बार खिताब जिता इसे अलविदा कहना चाहेंगे। बेशक अगले संस्करण में वह चेन्नै सुपर किंग्स के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं। दुनिया की सबसे महंगी इस टी-20 क्रिकेट लीग के 2023 के संस्करण में मैच में किसी वक्त ‘इम्पैक्ट प्लेयरÓ सब्सिटयूट और टीमों को टॉस के बाद अपनी पसंदीदा एकादश चुनने के नए नियम को लागू किए जाने सेऑलराउंडर और टॉस की भूमिका बहुत तक सीमित रह जाएगी। इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट से टीम सही मायनों में एक टीम के पास एक लिहाज से 11 की जगह 12 खिलाड़ी हो जाएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट के रूप में टीमें केवल भारतीय क्रिकेटर को ही ले सकेंगी क्योंकि एक मैच में एक टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी नहीं बल्कि चार विदेशी खिलाड़ी ही होंगे। कोई भी टीम किसी विदेशी खिलाड़ी को तभी सब्सिटयूट कर यानी बदल कर टीम मैदान पर बुला सकेगी यदि उसने अपनी शुरुआती एकादश में केवल तीन विदेशी खिलाडिय़ों को ही शामिल किया है। अब जब हार्दिक और धोनी टॉस के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैदान पर आएंगे तो उनके पास पसंदीदा एकादश की दो टीम -शीट देने का मौका होगा। ऐसे में टॉस के नतीजे को देखकर कप्तान उसी के मुताबिक अपनी एकादश चुन सकेगा। इससे टॉस से मिलने वाला लाभ भी सीमित हो जाएगा।

गुजरात टाइटंस को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में विस्फोटक डेविड मिलर उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं चेन्नै सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैचों में उसके सबसे महंगे क्रिकेटर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स(16.25 करोड़ रुपये) केवल बतौर बल्लेबाज ही उपलब्ध होने से विकल्प जरूर कुछ सीमित रह जाएंगे। डवेन ब्रावो के आईपीएल से संन्यास लेने से ही चेन्नै ने स्टोक्स पर बड़ा दांव खेल उन्हें अपनी टीम में लिया है। गुजरात को चेन्नै के खिलाफ पहले मैच में शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर मिलर की कमी अखर सकती है । वहीं बेन स्टोक्स के केवल बल्लेबाज के रूप उपलब्ध होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नै की टीम उनकी जगह ‘इम्पैक्ट प्लेयरÓ सब्सिटयूट नियम का लाभ उठाकर किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को शामिल करेगी। इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट नियम का लाभ उठा कर इस संस्करण में शिरकत करने वाली किसी भी टीम का खासतौर पर उम्रदराज स्पिनर और तेज गेंदबाज मैदान में अपने चार ओवर फेंक कर मैच से बाहर हो सकता है और जब टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो वह उसकी जगह खालिस बल्लेबाज को उतार सकेगी। इसी तरह बल्लेबाज अपनी पारी खेल कर मैच से बाहर हो सकता है टीम उसकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट नियम के सहारे अपने तुरुप के गेंदबाज को उतार सकती है।

अहमदाबाद की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होना जरूर गुजरात टाइटंस के काम आ सकता है क्योंकि उसके पास कप्तान हार्दिक, मोहम्मद शमी और वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोसेफ के साथ इस बाद शिवम मावी के रूप चार तेज गेंदबाजों की मजबूत चौकड़ी है। गुजरात को पहले मैच में अखर सकती है विस्फोटक फिनिशर डेविड मिलर की कमी जरूर अखर सकती है। ऐसे में मुमकिन है चेन्नै के खिलाफ रिद्धिमान साहा की जगह केन विलियमसन शुक्रवार को शुभमन गिल की जगह गुजरात टाइटंस की पारी शुरु करते दिखे। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि साहा मध्यक्रम में खेलते दिखे और डेविड मिलर का फिनिशर का रोल हार्दिक और राहुल तेवतिया के साथ निभाएं। चेन्नै का गेंदबाजी आक्रमण -स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। ऐसे में चेन्नै के चोट के कारण करीब एक बरस क्रिकेट से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर के साथ नौजवान सिमरजीत सिंह और बहुत कुछ लसित मलिंग के अंदाज में गेंदबाजी करने वाले मतीशा पतिराना का गुजरात का खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा।

चेन्नै सुपर किंग्स के खुद कप्तान ४१ बरस के महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, अंबाटी रायुडू, बेन स्टोक्स के अनुभव पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने पर बूढ़ों की फौज ही कहा जा रहा है हालांकि उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में प्रतिभासम्पन्न नौजवान ओपनर हैं। धोनी बेशक कप्तान के रूप में अभी भी ‘उस्तादÓ हैं लेकिन बल्लेबाज वह अब पहले के से फिनिशर नहीं है। चेन्नै के बल्लेबाजों का शुक्रवार को खासतौर पर शमी,जोसेफ व मावी की धार व रफ्तार के साथ चतुर रशीद खान की लेग स्पिन के खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा।

हार्दिक पांडया ने बतौर कप्तान बल्ले और गेंद से नाजुक वक्त पर कमाल कर तथा विस्फोटक डेविड मिलर ने मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर चौकों और छक्कों की बारिश कर 2022 में पहली बार आईपीएल में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस को खिताब जिताकर यह गौरव हासिल करने वाली दूसरी टीम बनने का गौरव पाया था। गुजरात टाइंटस ने 2022 में सीएसके से दोनों लीग मैच बेहद कड़े संघर्ष के बाद अंतिम ओवर में हार्दिक और मिलर के जाबांज प्रदर्शन से ही जीते थे। हार्दिक वाकई बड़े मैच खिलाड़ी हैं और यह उन्होंने गुजरात टाइटंस को 2022 आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी फाइनल जिता कर दिखाया है।शुभमन गिल का इस साल के शुरू में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए पांच शतक जडऩा बताता है कि वह पूरे रंग में यही गुजरात के लिए चेन्नै के खिलाफ बढिय़ा आगाज के लिए अहम होगा।
मैच का समय: शाम साढ़े चार बजे से