दीपक कुमार त्यागी
इन लाइनों से जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, इससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी – ईशा दुहन
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (आई०ए०एस०) के निर्देशन मे भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा 02 अद्द 33 केवी लाईनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन 33 केवी लाइनों को ऊर्जीकृत कर दिया गया है।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति दो पृथक-पृथक स्रोत से 33 केवी लाईनों से सुनिश्चित की जायेगी। 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र येडा सैक्टर 18 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाईन की लम्बाई लगभग 22.11 किमी है। 220 केवी उपकेन्द सेक्टर 32 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाईन की लम्बाई 18.48 किमी है। 220 केवी उपकेन्द्र येडा सेक्टर 18 से निर्गत 33 केवी लाईन को दिनांक 04.09.2024 को नो-लोड पर ऊर्जीकृत किया जा चुका है तथा सेक्टर 32 से निर्गत 33 केवी लाईन को 09.09.2024 को नो-लोड पर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर लिया गया है। इससे जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, इससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।
33 केवी स्विचयार्ड, 11 केवी स्विचगियर की टैस्टिंग व कमिशनिंग का कार्य तथा 33 केवी मीटरिंग क्यूबिकल से 33 केवी केबिल के टर्मिनेशन एवं 33/11 केवी पॉवर परिवर्तक के ऊर्जीकरण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जेवर एयरपोर्ट का विद्युत संयोजन ऊर्जीकृत कर दिया जाएगा।