सुचारू रूप से जारी चारधाम यात्रा, अबतक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Chardham Yatra continues smoothly, more than 30 lakh devotees have visited so far

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : प्रदेश में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। अबतक 30 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सर्वाधिक 10 लाख 47 हजार से अधिक भक्तों ने केदारनाथ धाम और 8 लाख 58 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ मंदिर की यात्रा की। वहीं, उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उधर, चमोली जिले में स्थित हेमकुण्ड साहिब में 1 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। ठहराव पड़ावों पर यात्रियों के लिए पानी, शौचालय, विश्राम, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही यात्रा मार्गों पर स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि तीर्थयात्री प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकें। इसके अलावा बारिश और भूस्खलन होने की स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जा रहा है।