चेज मास्टर विराट की 84 रन की बेहतरीन पारी से भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में

Chase master Virat's brilliant innings of 84 runs took India to the Champions Trophy final for the fifth time

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हरा जीत का ’चौका लगा हिसाब चुकाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चेज मास्टर विराट कोहली की मैच के मिजाज के मुताबिक 84 रन की बेहतरीन पारी और अनुभवी मोहम्मद शमी के चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत ने वन डे विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को 11 गेंद के बाकी रहते चार विकेट से हरा जीत के ‘चौके’ के साथ साथ पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में स्थान बना लिया। विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 68 वां अर्द्धशतक जड़ा और वह इसीलिए सही मायनों में मैन ऑफ द’ मैच के हकदार थे। विराट ने जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आठ हजार रन भी पूरे कर लिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट में लगातार तीसरी बार हरा कर उससे अहमदाबाद में वन डे विश्व कप फाइनल की छह विकेट की हार का हिसाब भी चुकता कर दिया । भारत ने इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया को 1998 और 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में हराया था। रोहित शर्मा 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व 2023 में वन डे विश्व कप, टी 20 विश्व कप और दुबई चैंपियंस ट्रॉफी सहित चारों आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए। कप्तान स्टीव स्मिथ और अलेक्स कैरी के अर्द्धशतक भी ऑस्ट्रेलिया के काम न आए। बेशक ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क व जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति और ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मैट शॉर्ट के बिना उतरी लेकिन स्टीव स्मिथ, ट्रेविज हेड, मरनस लबुशेन, जोश इंग्लिश, अलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में उसकी बल्लेबाजी बेहद मजबूत थी।

भारत ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3/48) की रफ्तार के साथ धार और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/49), बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (2/40) और अक्षर पटेल (1/43) की त्रिमूर्ति द्वारा स्पिन का जाल बुन कर बांटे पांच विकेट की बदौलत कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन, 96 गेंद, एक छक्का, व चार चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (61 रन, 57 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के अलग अलग अंदाज में जड़े अर्द्धशतकों और दोनों की पांचवें विकेट की 54 रन की भागीदारियों के बावजूद टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया।

जवाब में विराट कोहली (84 रन,98 गेंद, 5 चौके) की श्रेयस अय्यर (45 रन, 62 गेद, तीन चौके ) के साथ तीसरे विकेट की 91 , अक्षर पटेल(27 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 44 तथा खुद पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले केएल राहुल (अविजित 42 रन,34 गेंद 2 छक्के, 2 चौके) के पांचवें विकेट की 47 रन की भागीदारियों की बदौलत भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बना कर सेमीफाइनल जीत लिया। केएल राहुल ने पारी के 49 वें ओवर में ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा छक्का जड़ भारत को शानदार जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया। भारत का आगाज अच्छा नहीं रहा। उपकप्तान शुभमन गिल (8 रन, 11 गेंद, एक चौका) ने पारी के पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन डवारशुइस के तीसरे ओवर की आखिरी कोण बनाती गेंद को एक रन से निकालने की कोशिश में गेंद को अपने विकेट पर खेल बोल्ड हो गए और भारत ने पहला विकेट 30 रन पर खो दिया। कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ऑस्ट्रेलिया के नवोदित बाएं हाथ के स्पिनर कोनोर कॉनोली की गेंद को स्वीप करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और भारत ने दूसरा विकेट 43 रन पर खो दिया। श्रेयस अय्यर (45 रन) लेग स्पिनर एडम जम्पा की ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से भीतर की ओर घूमी गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने तीसरा विकेट 26.2 ओवर में 134 पर खो दिया श्रेस ने दो चौके नवोदित 21 बरस के बाएं हाथ के स्पिनर कोनोर कॉनोली के दूसरे ओवर में जड़े। विराट ने इससे पहले लेग स्पिनर एडम जम्पा के पांचवें और पारी के 25 वें ओवर की पांचवीं गेंद को पुल कर स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ अपना अर्द्धशतक 53 गेंद खेल चार चौकों की मदद से पूरा किया। नाथन एलिस ने पारी के 35वें ओवर की आखिरी गेंद गिरने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद पर अक्षर पटेल (27 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को उड़ाने के लिए ललचा कर बोल्ड कर दिया और भारत ने चौथा विकेट 178 रन पर गंवा दिया। विराट कोहली (84 रन,) ने लेग स्पिनर एडम जम्पा के नौवें ओवर की की गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ाने की कोशिश में डवारशुइस को कैच थमा बैठे और भारत ने पाचवां विकेट 225 पर खो दिया। हार्दिक पांडया (28 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने नाथन एलिस की गेद को सीधा बाउंड्री के उपर से उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर मैक्सवेल को कैच थमा दिया और भारत ने छठा विकेट 259 रन पर खो दिया।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद पांचवें बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद शमी का दूसरा शिकार बनने से पहले ट्रेविज हेड (39 रन, 33 गेद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50, मरनस लबुशेन (29 रन, 36 गेद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और जोश इंग्लिश (11 रन, 12 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 जोड़ ऑस्ट्रेलिया को 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्कवॉयर ड्राइव की कोशिश करने वाले नवोदित सलामी बल्लेबाज कोनोर कोनोली (0 रन, 9 गेंद) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को मात्र चार रन पर पहला झटका दिया और फिर दूसरे स्पैल में जम कर खले रह स्टीव स्मिथ को ड्राइव करने पर मजबूर कर बोल्ड किया और पारी के आखिरी में नाथन एलिस (10 रन, 7 गेंद, एक छक्का) को विराट कोहली के हाथों 49 वें ओवर में कैच करा उसका स्कोर नौ विकेट पर 262 कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी के अधबीन पहले मरनस लबुशेन (29) को एलबीडब्ल्यू और फिर इंग्लैड के खिलाफ शतक जोश इंग्लिश (11 रन) को विराट कोहली के हाथों कैच करा आउट ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27ओवर में चार विकेट पर 144 कर दिया।

बाए हाथ के अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल (7 रन, 5 गेंद , एक छक्का) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कार 38 वें ओवर में छह विकेट पर 205 रन कर दिया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज हेड (39) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 54 रन करने के बाद बेन डवारशुइस(19 रन, 29 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने उनकी गेंद स्लॉग स्वीप की कोशिश में श्रेयस अय्यर के हाथों मिडविकेट पर कैच करा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 239 कर दिया। अलेक्स कैरी (61) को श्रेयस अय्यर ने 48 वें ओवर की पहली गेंद पर सीधे थ्रो से रनअउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 249 कर दिया। तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर एडम जम्पा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 264 रन समेट दी।