टीएमयू डेंटल कैंप में स्टुडेंट्स का चेकअप

Checkup of students in TMU Dental Camp

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ डेटिस्ट्री की ओर से एसडीएम इंटर कॉलेज लाइनपार, मुरादाबाद में आयोजित स्कूल डेंटल कैंप में कक्षा 09 से 12 तक के 58 स्टुडेंट्स की दांतों की गहनता से जांच की गई। डेंटल कॉलेज के यूजी/पीजी स्टुडेंट्स ने छात्र-छात्राओं को ब्रश करने के सही तरीके बताए। हमें दांतों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रतिदिन दो बार सुबह और रात को ब्रश करना चाहिए ताकि हम दांतों की तमाम बीमारियों से बच सकें। कार्यवाहक प्रिंसिपल एवम् डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री के एचओडी प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडे बताते हैं, डेंटल कॉलेज की ओर से समय-समय पर स्कूल डेंटल कैंप, विलेज और एनएसएस डेंटल कैंप लगाए जाते हैं। इन कैंपों का मकसद छात्रों और ग्रामीणों को अवेयर करना है। इन डेंटल स्टुडेंट्स ने कैंप में बताया, नियमित और सही तरह से ब्रश न करने पर दांतों से जुड़ी बीमारियों जैसे- मसूड़ों से खून आना, दांतों में कीड़ा लगना, मुंह से बदबू आना आदि की चपेट में आ जाते हैं। कैंप में एमडीएस की स्टुडेंट डॉ. सोनल शुभांगी और बीडीएस थर्ड एंड फोर्थ ईयर के स्टुडेंट्स- रोहित कुमार, साहिल सिंह, सलोनी, अमन यादव, अनन्या देब, आकृति, अक्षरा आदि शामिल रहे। कैंप में फैकल्टीज़ डॉ. विकास सिंह और डॉ. अंकिता जैन की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।