चेन्नै की निगाहें जीत के ‘छक्के’ के साथ शीर्ष पर स्थिति और मजबूत करने पर

  • राजस्थान की कोशिश लगातार तीसरी हार से बचने की
  • चेन्नै और राजस्थान के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद
  • चहल व अश्विन के सामने कॉनवे, ऋतुराज व रहाणे को संभल कर खेलना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे चतुर और प्रेरणादाई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में अनुभवी अजिंक्य रहाणे के ‘नए आक्रामक अवतार’ की बदौलत अपने पिछले लगातार तीन और कुल पांच मैच जीत के साथ शीर्ष पर चल रही चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 क्रिकेट के रिटर्न मैच में बृहस्पतिवार को उसके घर जयपुर में हरा जीत के ‘छक्के’ के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने के मकसद से उतरेगी। लगातार दो मैच हार अचानक राह भटकी राजस्थान की कोशिश लगातार तीसरी हार से बचने की होगी। राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में आरसीबी से बेंगलुरू में सात रन से और उससे पहले अपने घर जयपुर में करीबी मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनउ सुपर जायंटस से दस रन से हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स फिलहाल सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है। । राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन पहले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स को तीन रन से हरा ही चुकी है। ऐसे में अब पूरे रंग में आ चुकी चेन्नै सुपर किंग्स के पास राजस्थान को उसके घर में हरा हिसाब चुकता करने का मौका होगा। आईपीएल में पिछले पांच मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नै से चार मैच जीते हैं। अब बेहद संतुलित नजर आ रही राजस्थान और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच बृहस्पतिवार को वाकई रोचक मुकाबले की उम्मीद है।

तीन अद्र्बशतक सहित रन बनाने रन बनाने में राजस्थान के लिए सबसे आगे चल रहे जोश बटलर (कुल 244 रन) और दो-दो अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके नौजावान सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (कुल 227 रन) तथा कप्तान संजू सैमसन (कुल189 रन) और बेहतरीन फिनिशर शेमरॉन हेटमायर (कुल 189 रन) के पिछले दो मैचोंं में नाकाम रहन से उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई है। देवदत्त सलामी बल्लेबाज बटलर और जायसवाल में से एक के नाकाम रहने पर राजस्थान की पारी को संभालने में जरूर सफल रहे हैं लेकिन वह दनादन क्रिकेट के मैच से तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। अब राजस्थान रॉयल्स की कोशिश लगातार तीसरी हार से बचने और अपने घर में जीत की राह पर वापस लौटने की होगी।राजस्थान के पास मजबूत शीर्ष क्रम है और उसेे जीत की राह पर वापस लौटना है उसके शीर्ष क्रम के साथ पिछले दो मैचों में नाकाम रहे फिनिशर हेटमायर को थोड़ा संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। हेटमायर निर्विवाद से विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन क्रिकेट में कामयाबी के लिए कौशल के साथ किस्मत का थोड़ा साथ वह भी जरूर चाहेंगे।

चेन्नै सुपर किंग्स के पास महंगे पर विकेट चटकाने में माहिर विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे रहे नौजवान तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (कुल 12 विकेट) और अपने ही देश के लसित मलिंगा की तरह स्लिजिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी करने वाले मतीषा पथिरना (कुल चार विकेट), आकाश सिंह (कुल 5 विकेट) के साथ ऑलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (कुल दस विकेट), ऑफ स्पिनर मोइन अली (कुल सात विकेट) और महेश तीक्ष्णा के चतुर स्पिन त्रिमूर्ति के साथ विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है। इसके साथ महेंद्र सिंह धोनी अपनी चतुराई से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाजों की राह और मुश्किल कर देते हैं। राजस्थान को जीत की राह पर वापस लौटना है तो उसके शीर्ष क्रम में जोस बटलर को खुद बढिय़ा पारी खेलने के साथ अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल का मार्गदर्शन करने के साथ हौसला बढ़ाना होगा।

चार अद्र्धशतक शतकों सहित डेवॉन कॉनवे (कुल 314 रन), दो-दो अद्र्बशतक जडऩे वाले ऋतुराज गायकवाड़(कुल 270 रन) और शिवम दुबे (कुल 184 रन), अजिंक्य रहाणे(कुल 209 रन)के साथ मोइन अली (कुल 74 रन), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (कुल 61 रन) और रवींद्र जडेजा के रूप में चेन्नै सुपर किंग्स के पास बेहतरीन फिनिशर भी हैं। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल12 विकेट, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (कुल 9 विकेट ) , रेयन पराग के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (9 विकेट), संदीप शर्मा (7 विकेट) और जेसन होल्डर(4 विकेट) के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाजों के सामने जरूर कॉनवे, ऋतुराज , रहाणे और शिवम दुबे को संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।