
आरसीबी के स्पिनर क्रुणाल व सुयश सीएसके के मध्यक्रम पर लगाम लगा सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने अफगानी लेग स्पिनर नूर अहमद, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की स्पिन त्रिमूर्ति के स्पिन के जाल के बूते चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) अपने घर चेन्नै में 18 वीं आईपीएल में अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को पहले मैच में अर्द्धशतक जड़ आरसीबी को केकेआर पर सात विकेट से जीत दिलाने वाले फिल साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी पर लगाम लगा उसकी जीत का सिलसिला तोड़ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली और साल्ट ने जिस विश्वास से केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की खतरनाक स्पिन जोड़ी और हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन की स्विंग व रफ्तार का सामना किया उससे इन दोनों के सीएसके के नूर, अश्विन और जडेजा की स्पिन त्रिमूर्ति से भी बेहतर ढंग से निपट आरसीबी के जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। साल्ट, विराट, देवदत्त पड्डीकल ,कप्तान रजत पाटीदार व लियाम लिविंगस्टन मैच की जरूरत के मुताबिक गियर बदल कर सीएसके की स्पिन त्रिमूर्ति के स्पिन के जाल को तोड़ आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम रखते हैं। जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुणाल पांडया में भी मैच रनों की रफ्तार को बढ़ा कर आरसीबी को बड़ा स्कोर खड़ा करने और उसके पार पहुंचाने की कूवत हैं। अपने पहले आईपीएल खिताब की बाट जोह रही आरसीबी ने दमदार अंदाज में मौजूदा चैपियन केकेआर पर उसके घर में सात विकेट से जीत दर्ज कर दिखाया इस बार वह अपनी अधूरी हसरत को पूरी करने को बेताब हैं।
रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अर्द्धशतकों से पांच बार की चैंपियन सीएसके ने अपने घर चेन्नै में पांच बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में पांच गेंद के बाकी रहते चार विकेट से हरा मौजूदा संस्करण में अपने अभियान का बढ़िया आगाज किया। चेन्नै सुपर किंग्स का मंत्र ही स्पिन टू विन है। सीएसके की पहले मैच में जीत में उसके अफगानिस्तानी लेग स्पिनर नूर अहमद (4/18), ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (1/31) और रवींद्र जडेजा की स्पिन त्रिमूर्ति द्वारा बांटे पांच विकेट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद(3/29) के बूते मजबूत मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 9 विकेट प 155 रन से रोका। सीएसके पास चौथे स्पिनर के रूप में बाएं हाथ के रचिन रवींद्र भी हैं। मुंबई इंडियंस के नवोदित केरल के अनजाने स्पिनर अपनी पहली आईपीएल खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर ने जिस तरह मात्र 32 रन देकर चेन्नै सुपर किंग्स को चार विकेट से जीत के लिए जिस तरह आखिरी ओवर तक संघर्ष कराया उससे पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन), शिवम दुबे(9 रन) और दीपक हुड्डा (3 रन) को सस्ते में आउट कर उसके शीर्ष व मध्यक्रम को बिखेरा उससे आरसीबी के बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर क्रुणाल पांडया (3/29), लेग स्पिनर सुयश शर्मा (1/47) व लियाम लिविंगस्टोन की केकेआर के खिलाफ कामयाब रही स्पिन त्रिमूर्ति अपने सबसे कंजूस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (2/22), बाएं हाथ के यश दयाल(1/ 25) और रसिक सलाम (1/36) के बूते सीएसके की मजबूत बल्लेबाजी पर लगाम लगा सकती है।
आरसीबी को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो फिर खासतौर पर उसके ऑस्ट्रेलियाई तेज गें बाज जोश हेजलवुड को सीएसके के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र व राहुल त्रिपाठी की सलामी जोड़ी के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सस्ते में आउट करना होगा। बेशक सदाबहार महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सैम करेन और रविचंद्रन अश्विन के रूप में सीएसके के पास आठवें नंबर तक मजबूत बल्लेबाजी है बावजूद इसके बीच के ओवरों में अनुभवी क्रुणाल पांडया और सुयश सीएसके मध्य व निचले मध्यक्रम को सस्ते में आउट कर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक कर आरसीबी का काम आसान कर सकते हैं।
’आने वाले दिन भी कप्तान के रूप में बढ़िया रहेंगे‘
‘आरसीबी के कप्तान के रूप में केकेआर के खिलाफ आईपीएल में यह पहला मैच था और मेरे लिए दिन अच्छा रहा। उम्मीद करता हूं की कप्तान के रूप में आने वाले दिन भी मेरे लिए इसी तरह बढ़िया रहेंगे। जहां तक लेग स्पिनर सुयश को पारी में केकेआर के रसेल के खिलाफ उनका चौथा व आखिरी ओवर कराने की बात है तो हम तब रसेल का विकेट निकालना चाहते थे और ऐसे में उनका रन देना कोई मायने नहीं रखता क्योंकि वह हमारे स्ट्राइक बॉलर है। हमारी जीत का श्रेय हमारे स्पिनर क्रुणाल और सुयश को है उन्होंने संकल्प और जिगरा दिखाया। विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले और मेरे लिए यह गर्व की बात है। विराट बहुत समर्थन देते हैं और मेरे लिए श्रेष्ठतम बल्लेबाजों में से एक विराट से सीखना वाकई एक बड़ा मौका था।
– रजत पाटीदार, कप्तान आरसीबी
’ नूर बतौर स्पिनर हमारे एक्स फैक्टर‘
‘मेरे आउट होते ही स्थिति संभवत: तनावपूर्ण रही होगी। ऐसे मैच होते हैं जो बेहद करीबी और संघर्षपूर्ण हो जाते हैं लेकिन मैं खुश हूं कि हमारी टीम यह तनावपूर्ण मैच जीतने में कामयाब रही। मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना हमारी सीएसके टीम की जरूरत है। इससे हमारी नई टीम को संतुलन मिलता है। राहु़ल त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं । मैं जरूरत के मुताबिक दोनों तरह खेल सकता हूं। हमारे स्पिनर कसौटी पर खरे उतरे। हम अपने स्पिनरों जुगलबंदी कर गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं। बाएं हाथ के तेज गेदबाज खलील अहमद दो बरस से बढ़िया गेंदबाजी कर रहे है। नूर बतौर स्पिनर हमारे एक्स फैक्टर है और अच्छा है वह हमारी टीम में है। धोनी पहले की तरह जवां हैं वह इस साल वह नेटस में ज्यादा छक्के जड़ रहे हैं।
– ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान सीएसके
शुक्रवार : सीएसके वि आरसीबी, चेन्नै (शाम साढ़े सात बजे से)