- लखनउ की कोशिश जीत के साथ चेन्नै को पीछे छोड़ने की
- लखनउ के सामने 43 बरस के जवान धोनी को रोकने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने नए ओपनर कप्तान ऋतुराज अगुआई में चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) तीन दिन पहले लखनउ में लखनउ सुपर जायंटस से आठ विकेट से हारने के बाद अब अपने घर चेन्नै में मंगलवार को उससे हिसाब चुकता कर आठ मैचों में पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा। दोनों टीमें के अब तक सात- सात मैचों में चार- चार जीत और तीन -तीन हार से समान रूप से आठ-आठ अंक हैं, लेकिन अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नै चौथे स्थान पर है। मौजूदा सीजन में दो अर्द्धशतक जड़ चुके कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल अब तक तीन अर्द्धशतक जड़ चुके अपने सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर लखनउ सुपर $जायंटस को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उसके घर में जीत दिला कर अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रख उसे अंक तालिका में पीछे छोड़ने के मकसद से उतरेंगे। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्द्धशतकों तथाि उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया की अगुआई में गेंदबाजी इकाई के रूप में धारदार गेंदबाजी की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस के हौसले चेन्नै पर पिछले मैच में मिली आठ विकेट से जीत से बुलंद है। लखनउ के सामने चेन्नै के 43 बरस के जवान धोनी पर रोकने की चुनौती है।
रफ्तार की नई सनसनी और अपने आईपीएल के शुरू के दो मैचों में रफ्तार के साथ धार दिखा छह विकेट चटकाने वाले लखनउ सुपर जायंटस के 21 बरस के तेज गेंदबाज मयंक यादव फिट होकर यदि मंगलवार को गेंदबाजी के लिए उतरे तो फिर चेन्नै सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम के लिए उनके सामने टिक कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना एक बेहद मुश्किल चुनौती होगा। मयंक यादव, बाएं हाथ के तेज गेदबाज मोहसिन खान (छह विकेट), यश ठाकुर (आठ विकेट) के साथ नवीन उल हक के रूप में लखनउ के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया (चार विकेट )और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (तीन विकेट) के रूप में खासा चतुर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है। मोहसिन, मयंक और यश ठाकुर ने यदि चेन्नै के लिए दो दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 241 रन) और शिवम दुबे (245) तथा एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे( कुल 160 रन) और रवींद्र जडेजा (कुल 141 रन) को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो मेजबान टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदार 43 बरस के ‘जवान’Ó’ महेन्द्र सिंह पर आ जाएगी। बेशक धोनी पांच या दस गेंद खेल निचले क्रम में आकर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे तो फिर लखनउ सुपर जायंटस की दिक्कत सहज रूप से बढ़ जाएंगी। शुरू के पॉवरप्ले में बहुत चतुराई से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान , यश ठाकुर के साथ मरकस स्टोइनस ने आखिर के ओवर में चतुराई से गेंदबाजीज कर सही वक्त पर शिवम दुबे को सस्ते में आउट कर क्रुणाल पांडया ने स्पिन का जाल बुनकर सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और समीर रिजवी को सस्ते में आउट कर चेन्नै को कम स्कोर पर रोक दिया था।
लखनउ सुपर किंग्स के लिए पिछले मैच में अपने घर में मेहमान चेन्नै सुपर किंग्स पर जीत में सबसे उत्साहवर्द्धक बात यह रही कि उसके कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने उसके सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बाएं हाथ के मुस्तफिजुर रहमान (कुल 11 विकेट) और चार मैच में नौ विकेट चटकाने वाले मतीशा पथिराना के खिलाफ सही वक्त पर गियर बदल कर अपने अपने अर्द्बशतक पूरे किए और फिनिशर दो अर्द्धशतक जकड़ने वाले निकोलस पूरन (कुल 228 रन) ने मैच को अजेय रहकर फिनिश किया। चेन्नै के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मौजूदा आईपीएल में जिस तरह चतुराई से अब तक गेंदबाजी कर विकेट चटकाए हैं और पिछले मैच में जिस समझबूझ से खेल कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया उसके मद्देनजर नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से भी लखनउ बेहतर नियंत्रण से गेंदबाजी की आस करेगा। चेन्नै के पास रचिन रविंद्र ,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के रूप में खासतौर पर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ जवाबी हमला बोल बड़ी पारी खेलने में सक्षम बल्लेबाज हैं। ऐसे में लखनउ के लिए बाएं हाथ के मोहसिन खान और मैट हेनरी को ज्यादा सूझबूझ से गेंदबाजी की जरूरत है।
मंगलवार का मैच : सीएसके वि. एलएसजी, चेन्नै, शाम साढ़े सात बजे से।