नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में राजस्थान की प्रमुख संस्था राजस्थानी अकादमी ने हाल ही बीकानेरवाला गुरुग्राम के बैंक्वेट हॉल में इन्वेस्टर्स क्लब और लायंस क्लब दिल्ली वेज तथा क्लब एम्प्रेसिया के सहयोग से आकर्षक तीज उत्सव-2022 का आयोजन किया।
राजस्थान अकादमी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक बीकानेरवाला समूह के निदेशक नवरतन अग्रवाल थे। राजस्थानी अकादमी के इस तीज उत्सव में राजस्थानी लहरिया फ़ैशन शो का जलवा छाया रहा।
इस अवसर पर नेपाल की व्यापार मंत्री नीता पोखरियाल और बांग्लादेश की सूचना मंत्री और नेपाल के राजदूत और उनकी पत्नी भी उपस्थित थी।सभी आगंतुक अतिथियों का गौरव गुप्ता और नवरतन अग्रवाल ने रंग बिरंगे दुपट्टे पहना कर स्वागत किया।
उत्सव में हाल ही रीलिज़ होने वाली ‘नार का सूर’ फिल्म के मुख्य अभिनेता एवं अभिनेत्री और अन्य कलाकार , निर्देशक और निर्माता सुनील तायल सहित फिल्म की पूरी टीम का भी स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर प्रस्तुत आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राजस्थानी लहरियाँ साड़ी और परिधानों से सुसज्जित महिलाओं की फेशन परेड आदि कार्यक्रमों से यह शाम मस्ती से भर गई। सांस्कृतिक संध्या का संचालन संस्था की सचिव सुमन माहेश्वरी ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख उध्योग समूहों के मालिक निर्मल रंधावा,बलविंदर सिंह,कपिल खंडेलवाल,नीतिका चड्ढा,की मौजूद रहें।
आगंतुकों मेहमानों ने राजस्थानी चाट और स्वादिष्ट व्यंजनों विशेष कर तीज पर बनने वाले मिष्ठान घेवर और अन्य विविध शाकाहारी भोजन का लुफ़्त भी उठाया।