मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया एक हजार 231 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Chief Minister Adityanath inaugurated and laid the foundation stone of various development projects worth Rs 1,231 crore

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अम्बेडकरनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में एक हजार 231 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया इसके साथ ही उन्होंने युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्टस किट का वितरण भी किया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया से ही हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने प्रत्येक भारतीय नागरिक से विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया से ही हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यही संकल्प पूरे भारतवासियों को दिलाया है। संकल्प यही दिलाया कि देश हम आज जब अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये हैं, तब मोदी जी ने यही बात कही थी कि हर भारतीय नागरिक का दायित्व बनता है हम 25 वर्श की एक व्यापक कार्ययोजना को लेकर के आगे बढ़े। ये 25 वर्ष की कार्ययोजना वो होनी चाहिए हमारी जिस कार्ययोजना के अंतर्गत 2047 में जब ये देश अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरा करेगा तब हमें एक ऐसा भारत चाहिए, एक ऐसा भारत हो जो विकसित भारत हो।

मुख्यमंत्री ने बसपा-सपा और कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सभी त्योहार बिना किसी विवाद के साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल में मनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बिना किसी भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। श्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण गांव-गांव तक विकास परियोजनाएं पहुंच रही हैं।