मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सांसद सीपी जोशी ने चित्तौडगढ़ के विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

Chief Minister Bhajanlal Sharma and MP CP Joshi discussed the development works of Chittorgarh

संसद भवन परिसर में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात

नई दिल्ली : संसद भवन परिसर मे आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से संबंधित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं जैसे उदयसागर से बागोलिया बांध भरने, माही बेसिन में जाखम नदी के पानी को जयसमन्द लाने तथा वहॉ से बड़गावं, भुपालसागर, मातृकुण्डिया बांध भरने, बेंगू भैंसरौड़गढ़ के ब्राम्हणी नदी सहित क्षेत्र में स्वीकृत सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं पेयजल परियोजनाओं एवं क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई।

सांसद सीपी जोशी ने चित्तौडगढ़ को दी जा रही विकास सौगातों पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की आधारभूत संरचना सशक्त होगी और आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के कार्यों में गति की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने सांसद सीपी जोशी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार चित्तौडगढ़ क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने देगी।