
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सरपंच, ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और उनके बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती। जयपुर में सरपंच संघ राजस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरपंच सक्रियता से काम करें, क्योंकि इसका दायित्व भी उन्हीं पर है और उनके पास पूरे अधिकार हैं।
श्री शर्मा ने सरपंचों से कल से शुरू होने वाले किसानों के आई.डी. पंजीकरण के काम में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम को पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भी संबोधित किया। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करें। इस अवसर पर प्रदेशभर से निवर्तमान सरपंच और नवनियुक्त प्रशासक उपस्थित रहे।