मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में महालक्ष्मी सरस का उद्घाटन किया

Chief Minister Devendra Fadnavis inaugurates Mahalaxmi Saras in Mumbai

अनिल बेदाग

मुंबई : ‘उमेद अभियान’ के तहत आयोजित ‘महालक्ष्मी सरस’ इस भव्य प्रदर्शन को ग्राहकों का उत्कृष्ट प्रतिसाद मिल रहा है। नागरिकों की मांग पर इसे फिर से 11 से 23 फरवरी तक बांद्रा के बीकेसी-एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण उद्यमियों और महिला बचत समूहों के उत्पादों की खरीदारी के लिए यह प्रदर्शनी बड़ी अवसर साबित हो रही है। ‘उमेद’ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता की ताकत मिली है और उनके व्यवसाय को नए अवसर मिले हैं।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया। साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री श्री. जयकुमार गोरे और राज्य मंत्री श्री. योगेश कदम की उपस्थिति में यह समारोह और भी भव्य बन गया। पहले ही दिन ग्राहकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की।

‘महालक्ष्मी सरस’ प्रदर्शनी के पहले ही दिन मुंबईकरों ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थिति दी और विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की। विभिन्न हस्तकला, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक वस्त्रप्रकार और मसाले जैसे उत्पाद विशेष रूप से ग्राहकों के पसंदीदा साबित हो रहे हैं और बड़ी मात्रा में खरीदे जा रहे हैं। खरीदारी के साथ-साथ फूड कोर्ट को भी शानदार प्रतिसाद मिल रहा है, जहां नागरिक देर रात तक विभिन्न स्वादिष्ट शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती प्रतिक्रिया को देखते हुए, इस प्रदर्शनी ने मुंबई के खरीदारी प्रेमियों में अपनी अलग पहचान बनाई है।

प्रदर्शनी में 500 से अधिक स्टॉल्स हैं, जहां हथकरघा उत्पाद, घरेलू उत्पाद, विभिन्न मसाले, शोपीस* जैसी नई-नई वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहकों को यहां शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों के 100 से अधिक खाद्य पदार्थ स्टॉल्स पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का अवसर भी मिल रहा है।

इस प्रदर्शनी में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों की महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया है। ‘उमेद अभियान’ केवल प्रदर्शनी तक सीमित न रहते हुए, महिलाओं के लिए ‘उमेद मार्ट’ नामक ऑनलाइन प्लेटफार्म भी उपलब्ध करा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं घर बैठे अपने उत्पाद बेच सकती हैं, जिससे उनका व्यवसाय और भी मजबूत हो रहा है।

”उमेद अभियान” के तहत हजारों महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने का अवसर मिल रहा है और उन्हें आर्थिक स्वावलंबन की ओर ले जाने की यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मुंबईकरों ने बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी में भाग लेकर ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की अपील ‘उमेद अभियान’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निलेश सागर ने की है।