रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिये हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने शासन के उच्चाधिकारियों के साथ देहरादून में बैठक की। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस महानिरीक्षको, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को किसी भी आपराधिक घटना को समय से ब्रिफिंग किये जाने के निर्देश देते हुए इसकी जानकारी सूचना महानिदेशक को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि घटनाओं की वास्तविक स्थिति मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचे। उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिये गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाये जाने पर जोर दिया। श्री धामी ने कहा कि धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने प्रदेश में अपराध बढ़ने वाले क्षेत्रों और अपराध के कारणों पर चितंन करने की आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड बाहरी राज्यों के अपराधियों की शरणगाह न बनें इसके लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाय।