रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एक हजार 334 अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को नियुक्ति-पत्र वितरित किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्त पाने वालों में हर जनपद का प्रतिनिधित्व दिखता है। नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए बिना भेदभाव प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह वो प्रदेश है, जहां कभी वेतन देने के लिए पैसा नहीं थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन गया है। विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। एक करोड़ परिवारों को प्रदेश सरकार 12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार वर्षों में उत्तर प्रदेश, देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था होगा। नंबर-1 अर्थव्यवस्था का मतलब है कि हर हाथ को काम मिलेगा, अन्नदाता किसान प्रसन्न होगा और समाज में चहुंओर खुशहाली होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है और देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है।