रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन के पश्चात महानिर्वाणी अखाड़े के सन्त समाज ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव का स्वागत कर अभिनन्दन किया।
मुख्यमंत्री को महानिर्वाणी अखाड़े के महन्त श्री विनीत गिरि तथा सन्त समाज ने महाकाल भगवान की रजत जड़ित प्रतिकृति भेंट की। इस अवसर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री विशाल राजौरिया, श्री संजय अग्रवाल, श्री रवि सोलंकी तथा प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे।