मुख्यमंत्री ने अंबेडकरनगर में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Chief Minister handed over appointment letters to the youth in Ambedkar Nagar

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अम्बेडकर नगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अम्बेडकर नगर में वृहद रोजगार और ऋण मेला में पच्चीस सौ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को 211 करोड़ रुपये का ऋण और स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 5,100 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनपद के नौजवानों के लिए स्टेडियम की घोषणा की और कहा कि यहां बनने वाला स्टेडियम से खिलाड़ी निकलेंगे और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिये जमीन चिन्हित हो गई है। हमारा युवा, भारत का भविष्य है, उसके स्वावलम्बन के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही साठ हजार नौजवानों को भर्ती करने के लिए परीक्षा होने जा रही है। इसमें भी बीस फीसदी लड़कियों को भर्ती करेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले 23, 24, और 25 में 30 और 3 में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार से भी अधिक नौजवानों को सीधे-सीधे भर्ती करने के लिये परीक्षा होने जा रही है और इसमें भी याद रखना 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे। जिससे सड़कों पर षोहदों को वो ठीक से उपचार कर सकेंगे और दूसरा पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश के हर जनपद का नौजवान उसमें भर्ती होगा।