मुख्यमंत्री ने अटल विहार योजना के अंतर्गत किया 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ

Chief Minister inaugurated 7 housing projects under Atal Vihar Yojana

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘‘अटल विहार योजना‘‘ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की सात आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और विकासखंड में रह रहे आवासहीन लोगों को किफायती और पक्के छत युक्त आवास उपलब्ध कराने के लिए ‘‘अटल विहार योजना‘‘ प्रारंभ की गई है, जिसके तहत हाउसिंग बोर्ड द्वारा पचास हजार भवनों का निर्माण कर आबंटन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुंदन कुमार ने आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए बताया कि इन परियोजनाओं के तहत रायपुर के भूरकोनी, राजिम के पथर्रा, धमतरी के खरतुली और सिहाद, दुर्ग के पुलगांव, बालोद के गुरूर और बीजापुर के कोकड़ापारा में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के आवास बनाए जाएंगे। योजना के हितग्राही भवनों का ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं।